दिल्ली

delhi

Delhi Police: डकैती कर भाग रहे गोगी गैंग के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

By

Published : Jul 28, 2023, 7:35 PM IST

दिल्ली के रोहिणी जिला की बेगमपुर थाना पुलिस ने गोगी गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. पुलिस ने इनको उस समय पकड़ा जब ये तीनों बेगमपुर में डकैती को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस
पुलिस

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का धरपकड़ अभियान भी जोरों पर है. रोहिणी जिला की बेगमपुर पुलिस ने इसी कड़ी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बेगमपुर पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने गोगी गैंग के तीन सदस्यों को धर दबोचा है.

डीसीपी का कहना है कि बीती 26 और 27 जुलाई की मध्यरात्रि को पुलिस को गश्त के दौरान डकैती होने की सूचना मिली. तीन लोगों द्वारा घर में घुस कर बंदूक की नोंक पर 25 हजार रुपए की लूट की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय एक आरोपी ने परिवार के एक सदस्य के सिर पर बट से हमला भी किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और तीन बदमाशों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तीन देशी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस और अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.

डीसीपी के मुताबिक, लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे गोगी गैंग के लिए काम करते हैं. पकड़े गए बदमाशों में दो नाबालिग हैं, जबकि तीसरे की पहचान साहिल के रूप में हुई है. साहिल पहले भी एक अपराधिक वारदात में शामिल पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है, और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय इनके और भी सहयोगी साथ में थे, जिन्हें पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि बाकी फरार साथी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया अरेस्ट, तीन चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद

ये भी पढ़ें:Crime in Noida: नोएडा में साइबर ठगों ने लोगों को लगाया 8 लाख का चूना, 4 लोगों से अलग-अलग तरीके से ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details