दिल्ली

delhi

Fire in Factory: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

By

Published : May 16, 2023, 10:09 AM IST

दिल्ली में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा. जहां एक तरफ बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, वहीं दूसरी तरफ केशवपुरम में एक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए.

fire broke out in factory located in bawana
fire broke out in factory located in bawana

अमन कुमार, असिस्टेंट डिविजनल ऑफीसर फायर विभाग

नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूते चप्पल बनाने की फैक्ट्री में सोमवार शाम आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. आग यहां ए ब्लॉक की फैक्ट्री की तीसरी और चौथी मंजिल में लगी थी, जिसकी वजह का अब तक पता नहीं लग सका है. इस घटना में एक दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. गौरतलब है कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में कई हजार फैक्ट्रियां हैं और दमकलकर्मियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि आग एक फैक्ट्री से दूसरी फैक्ट्री तक न पहुंचे. आग लगने का कारण क्या था, इसकी जांच की जा रही है.

सड़क हादसे में चार लोग घायल

वहीं राजधानी के केशवपुरम में सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल केशवपुरम प्रेमबाड़ी पुल की तरफ रेडलाइट पर एक ब्रेजा कार ओर एक वेगनआर कार खड़ी थी. तभी पीछे से आ रही आई 10 कार, दोनों कारों को टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गई. घटना में चलती कार में सवार दो लड़के और दो लड़कियां घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-लोधी कॉलोनी में दुकान में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

बताया जा रहा है कि उनकी हालत अभी गंभीर है. वहीं केशवपुरम थाने की पुलिस ने तीनो गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है ओर मामले में आगे की जांच कर रही है. लोगों ने बताया कि केशवपुरम की इस सड़क पर अक्सर इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं, फिर भी इस मार्ग प ट्रैफिक पुलिस अक्सर नदारद रहती है.

यह भी पढ़ें-Fire in Factory: आनंद पर्वत की एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details