दिल्ली

delhi

AIIMS CYBER ATTACK: दिल्ली पुलिस ने चीन, हांगकांग के ‘IP Address’ की मांगी जानकारी

By

Published : Dec 18, 2022, 4:18 PM IST

एम्स साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर इंटरपोल के जरिए हैकर्स की जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक एम्स-दिल्ली के सर्वर पर हमला चीन और हांगकांग से होने का संदेह है.

AIIMS
AIIMS

नई दिल्ली:दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक मामले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए हैकर्स की जानकारी मांगी है. दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ (Intelligence Fusion and Strategic Operations unit) ने इसके लिए सीबीआई को पत्र भी लिखा है. अपने पत्र के जरिए उन्होंने चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी एड्रेस (IP Address) के बारे में इंटरपोल से पूरी जानकारी मांगी. जानकारी के मुताबिक एम्स-दिल्ली के सर्वर पर हमला चीन और हांगकांग से होने का संदेह है. इसके अलावा एम्स को कुछ डाटा का नुकसान हुआ है.

बात दें, एम्स-दिल्ली 23 नवंबर को साइबर हमले का शिकार हुआ था, जिससे उसका सर्वर ठप हो गया था. 25 नवंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया था. जांच एजेंसियों की सिफारिशों के अनुसार इंटरनेट सेवाओं को अवरुद्ध कर दिया गया था. इस वजह से सभी अस्पताल सेवाएं, जिनमें आउट पेशेंट, इन-पेशेंट, प्रयोगशालाएं आदि शामिल हैं, वह सब मैनुअल मोड पर चल रही थीं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हवा सबसे खराब, लोगों ने कहा- ऑड-ईवन नियम लागू करें सरकार

फिलहाल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन), दिल्ली साइबर क्राइम स्पेशल सेल, इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई और राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस घटना की जांच कर रही है.

एम्स दिल्ली के सर्वर में देश की सबसे बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्य जानकारियां हैं. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई मंत्रियों का डेटा शामिल है. ऐसे में सर्वर पर मौजूद जानकारी काफी संवेदनशील मानी जा रही है. इसी वजह से जब हैकिंग की संभावना आई तो तुरंत साइबर सेल को सूचित किया गया था.

(पीटीआई)

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details