दिल्ली

delhi

दिल्ली में 8 साल की बच्ची का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, DCW ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

By

Published : Oct 8, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 4:08 PM IST

बाहरी उत्तरी दिल्ली में 8 साल की लापता बच्ची का शव (dead body of missing eight year old girl found) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्ची के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है.

dead body of missing eight year old girl found
दिल्ली में 8 साल की लापता बच्ची का मिला शव

नई दिल्ली:उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक आठ साल की मासूम बच्ची का शव (dead body of missing eight year old girl found) मिला है. परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. दरअसल शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी गई कि एक आठ साल की बच्ची लापता है, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश करने के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले, जिसमें एक फुटेज में बच्ची एक शख्स के साथ दिखाई दी.

सीसीटीवी से सुराग मिलने पर पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को धर दबोचा. युवक की निशानदेही पर बच्ची का शव एक पार्क से मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गुमशुदगी के मामले में हत्या की धाराओं को भी जोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि बच्ची के भाई से उसका झगड़ा था. बदलना लेने के लिए पहले उसने बच्ची को अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी.

दिल्ली में 8 साल की लापता बच्ची का मिला शव

ये भी पढ़ें:नोएडा में छोले भटूरे की दुकान पर काम करने वाले मासूम का शव संदिग्ध हालात में नाले से मिला

पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में रेप की कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि बच्ची के शरीर के जो हालात हैं उसके आधार पर बच्ची के साथ रेप भी हुआ है. पुलिस के मुताबिक, बाकी चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आने के बाद साफ होंगी. फिलहाल इस पूरे मामले में नरेला थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.

महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिसः दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने अब इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और उनके द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, बच्ची की बड़ी बहन ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन के साथ अपहरण कर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई और सिर को भी पत्थरों से कुचला गया. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वती मालीवाल ने कहा कि 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई और उसके सिर पर पत्थरों से बेरहमी से कई वार किए गए. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 8, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details