ETV Bharat / city

नोएडा में छोले भटूरे की दुकान पर काम करने वाले मासूम का शव संदिग्ध हालात में नाले से मिला

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 1:19 PM IST

नोएडा में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बच्चे की उम्र 14 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक वह छोले भटूरे की दुकान में काम करता था. वह तीन दिन से लापता था. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी थी.

dead body found in drain in noida
dead body found in drain in noida

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थानाक्षेत्र सेक्टर-58 के सेक्टर-62 के पास तीन दिन से लापता एक 14 साल के मासूम का शव नाले में मिलने के बाद हड़कंप (dead body of innocent found in drain in noida) मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया. शव मिलने की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पिछले तीन दिन से बच्चे की तलाश कर रहे हैं. इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से आज बच्चा मृत अवस्था में मिला है.

वहीं पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है, क्योंकि शव के पास बिजली के तार बरामद हुए हैं. सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी. मृत बच्चा पिछले कुछ दिनों से सेक्टर 62 में छोले भटूरे की दुकान पर काम कर रहा था.

छोले भटूरे की दुकान पर काम करने वाले मासूम की संदिग्ध मौत

ये भी पढ़ें: भलस्वा डेरीः इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में लड़की ने करवाई दो लड़के की हत्या

मृत बच्चे की पहचान अरविंद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 14 साल है, जो मूलत: उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है. परिजनों का आरोप है कि जिस दुकान पर बच्चा काम करता था उस दुकानदार ने ही बच्चे की हत्या कर दी है. उनका यह भी आरोप है कि पुलिस समय पर बच्चे की तलाश की होती और मुकदमा दर्ज कर लिया होता तो शायद उसकी जान बच गई होती.

ये भी पढ़ें: Father murdered in Delhi: शेयर बाजार में डूबे 7 लाख रुपए तो पेरेंट्स से मांगा, नहीं देने पर बेटे ने मार डाला

वहीं इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि बच्चे का शव नाले से निकलवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. प्रथम दृष्ट्या बच्चे की मौत बिजली के करंट लगने से होना प्रतित हो रहा है. क्योंकि बच्चे के शव के पास से बिजली के तार बरामद हुए हैं. थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. वहीं जिस छोले भटूरे की दुकान पर बच्चा काम कर रहा था, उसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 8, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.