दिल्ली

delhi

राधा विहार में BJP कार्यकर्ताओं ने मृतक युवती को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला

By

Published : Oct 25, 2021, 8:57 PM IST

मुकुंद विहार के राधा विहार इलाके में भाजपा कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च निकाला. बुराड़ी थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार में कीर्ति नाम की एक युवती की हत्या उसी के पति आजाद ने की थी, जो मौके से फरार हो रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कैंडल मार्च निकाला
कैंडल मार्च निकाला

नई दिल्ली:मुकुंदपुर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड़की की हत्या मामले में इंसाफ की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला. दो दिन पहले कीर्ति नाम की युवती की उसी के घर में चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. आजाद नाम के लड़के ने कीर्ति से एक हफ्ते पहले अंतरधार्मिक शादी की थी. शादी के कुछ दिन उसी ने मौत के घाट उतार दिया.


मुकुंद विहार के राधा विहार इलाके में भाजपा कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च निकाला. बुराड़ी थाना इलाके के वेस्ट कमल विहार में कीर्ति नाम की एक युवती की हत्या उसी के पति आजाद ने की थी, जो मौके से फरार हो रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मृतक युवती को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च

दूसरे धर्म का मामला आज जाने से कई संगठन इसे लव जिहाद का एंगल बना रहे हैं. मृतका का परिवार भी लगातार आरोपी पति को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा था.

आरोपी पति के परिजनों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अन्य संगठन के कार्यकर्ता आगे आए और मृतका की आत्मा की शांति और परिवार को इंसाफ की मांग करने के लिए कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च पूरे इलाके में निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details