दिल्ली

delhi

Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

By

Published : Jun 25, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 6:22 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वह परिवार के साथ चंडीगढ़ जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. दरअसल बारिश के कारण जलभराव हो गया था. उस पानी में करंट दौड़ रहा था और महिला उसमें उतर गई. इस कारण उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

घटनास्थल की जांच करते अधिकारी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम से ही झमाझम बारिश हो रही है. इसी कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश का पानी भर गया था. इसमें बिजली का तार डूबी हुई थी, जिसके संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानी में बिजली का तार टूट कर गिर गया था और उसमें करंट दौड़ रहा था.

जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के तौर पर हुई है. वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चंडीगढ़ जा रही थी कि करंट की चपेट में आ गई. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. परिजनों के मुताबिक, साक्षी भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर टैक्सी से उतरी. तेज बारिश की वजह से काफी जलभराव हो गया था और महिला लेट भी हो चुकी थी तो उसने पैदल ही जाने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ ही दूरी पर पानी भरा हुआ था. जैसे ही महिला पानी में उतरी, तो पानी में करंट था. करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः अंकुर विहार के एक घर में मिला दंपति का शव, पति यूपी पुलिस तो पत्नी RAF में थी तैनात

मृतक महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा का कहना है कि हम चंडीगढ़ जा रहे थे. जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है, तब मैं पार्किंग एरिया में था. ये संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है. बता दें कि रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने बताया कि एक महिला के अचेतावस्था में होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साक्षी को उसकी बहन माध्वी चोपड़ा ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्राथमिक जांच से यह लगता है कि बारिश के कारण पानी जमा होने के कारण कर्रेंट आने से यह हादसा हुआ. ऐसा प्रतीत होता कि इंसुलेशन फेल्यर के कारण केबल से कर्रेंट लीकेज हुआ तथा यह रेलवे की कार्य प्रणाली में किसी प्रकार की कमी नहीं है तथा ऐसा हादसा दोबारा न हो इसके लिए जांच की जा रही है. दिल्ली मंडल में विद्युत सेफ्टी ड्राइव शुरू की गई है. जिससे ऐसा हादसा दोबारा न हो.

-दीपक कुमार,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

प्रशासन पर लापरवाही का आरोपःपुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. महिला के परिजनों ने उसकी मौत के लिए सरकारी तंत्र की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साक्षी के पति अंकित अहूजा पेशे से इंजीनियर हैं. वह गुड़गांव के एक कंपनी में नौकरी करते हैं.

साक्षी अहूजा के चाचा के आहूजा ने बताया कि साक्षी की मौत के लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार है उनकी लापरवाही से ही साक्षी की जान चली गई. उसकी मौत से उसका पूरा परिवार बिखर गया है, घर में कोई महिला नहीं है. दो छोटे बच्चे हैं और उसके बुजुर्ग ससुर है. साक्षी के परिजनों की मांग है कि इस लापरवाही में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Crime In Delhi: किराया न देने पर मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे पर किया जानलेवा हमला

Last Updated : Jun 25, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details