दिल्ली

delhi

बारिश से बदला दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज, 9 डिग्री तक गिरा पारा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 8:04 AM IST

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से शुरु हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही, जिसके बाद मौसम काफी ठंडा हो गया. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली का मौसम

नई दिल्ली :दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात को हुई बारिश के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में कोहरा छाया रहेगा. आईएमडी ने पांच से नौ दिसंबर तक दिल्ली में घना कोहरा छाने का भी अनुमान जताया है.

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से एक डिग्री अधिक है. रविवार को नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर में दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बारिश के बाद भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1-1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पांच दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.तापमान धीरे-धीरे कम होगा. अगले कुछ दिनों तक दिन का तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

वहीं, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 310 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार सुबह 7:05 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद में 240, गुरुग्राम में 235, गाजियाबाद में 200, ग्रेटर नोएडा में 254, हिसार में 233, हापुड़ में 185 दर्ज किया गया है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के अन्य हिस्सों में AQI लेवल खराब श्रेणी में बना हुआ है. एनएसआईटी द्वारका में 315, श्री फोर्ट में 326, मंदिर मार्ग में 305, आरके पुरम में 337, पंजाबी बाग में 333, नेहरू नगर में 377, द्वारका सेक्टर 8 में 336, पटपड़गंज में 308, अशोक विहार में 330, सोनिया विहार में 308, जहांगीरपुरी में 326, रोहिणी में 338, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 307, ओखला फेस टू में 316, वजीरपुर में 330, बवाना में 348, अरविंदो मार्ग में 306, पूसा में 323, मुंडका में 362, आनंद विहार में 313, और न्यू मोती बाग में 334 है. जबकि दिल्ली के अन्य शहरों में एक वैल्युएबल 300 से भी काम है.

बुराड़ी क्रॉसिंग में 253, इहबास दिलशाद गार्डन में 264, नरेला में 296, नजफगढ़ में 381, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 300, जेएलएन स्टेडियम में 295, एयरपोर्ट में 300, मंदिर मार्ग में 272, मथुरा मार्ग में 255, लोधी रोड में 270, आया नगर में 237, आरटीओ में 290, डीटीयू में 276, शादीपुर में 239 और अलीपुर में 300 बना हुआ है. दिल्ली के कई इलाकों में पहली बार 300 से कम एक्यूआई दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :आठ साल बाद दिसंबर में 'गर्म' रही दिल्ली, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Last Updated : Dec 4, 2023, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details