दिल्ली

delhi

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में आज बारिश के आसार, बढ़ने वाली है ठंड

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Oct 22, 2023, 10:03 AM IST

Delhi Weather forecast: राजधानी दिल्ली में मौसम अब पूरी तरह से बदल गया है. लोगों को अब ठंड का अहसास होने लगा है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

delhi news
दिल्ली में आज बारिश के आसार

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो अक्टूबर माह में शनिवार की सुबह सबसे अधिक ठंडी रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज सुबह से ही आसमान पर धुंध की चादर दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसामान में बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली में शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 205 था और शाम होते-होते 250 के पार कर गया.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार सुबह 7:05 बजे तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब 288 रहा है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में 322, गुरुग्राम 238, गाजियाबाद 219, ग्रेटर नोएडा 332, हापुड़ 214 रहा है. दिल्ली के अन्य इलाके में प्रदूषण खराब श्रेणी से भी ऊपर पहुंच गया है. अलीपुर 218, एनएसआईटी द्वारका 263, DTU 202, मंदिर मार्ग 290, लोधी रोड 255, मथुरा रोड 218, पूसा 220, आईजीआई एयरपोर्ट 270, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 278, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 289, सोनिया विहार 292, रोहिणी 287, नजफगढ़ 244 विवेक विहार 255 नरेला 274, दिलशाद गार्डन 265, बुराड़ी क्रॉसिंग 264 में खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

वहीं, न्यू मोती बाग 359, आनंद विहार 345, मुंडका 332, बवाना 319, वजीरपुर 320, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 314, शादीपुर 359, आईटीओ 309, श्री फोर्ट 304, आरके पुरम 302, पंजाबी बाग 335, नेहरू नगर 363, द्वारका सेक्टर 8 313, पटपड़गंज 309, जहांगीरपुरी 303 दर्ज किया गया है. जो बहुत ही खराब और गंभीर श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत

Last Updated : Oct 22, 2023, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details