दिल्ली

delhi

Weather Update : दिल्ली में आज भी मौसम रहेगा सुहावना, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

By

Published : May 3, 2023, 10:34 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में मई में लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. आलम ये है कि लोग नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी में बारिश और आंधी को लेकर बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही आंधी के दौरान हवाओं की गति तेज रह सकती है. मौसम वैज्ञानिक मई में इस तरह के मौसम की वजह जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं. उनका कहना कि उन्होंने अपने जीवन में मई में ऐसा मौसम नहीं देखा है.

राजधानी में मंगलवार को भी ठंडी हवाएं चलती रहीं थी. इतना ही नहीं लोगों के पंखे बंद रहे और उन्हें नहाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना पड़ा. छोटे बच्चों को लोगों ने गर्म कपड़े पहनाना शुरू कर दिया है. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम महज 28.3 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 19.3 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 69 से 94 प्रतिशत बना रहा. मई के महीने में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि लोगों ने अपने पंखे बंद कर दिए.

ये भी पढ़ें:Horoscope 3 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 3 मई को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में 07 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, 08 मई से दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें:Love Horoscope 3 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details