दिल्ली

delhi

दिल्ली सरकार ने हर बाजार के लिए जारी किया Google फॉर्म, व्यापारियों से पूछे जरूरी सवाल

By

Published : Jul 12, 2022, 10:48 AM IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी के पांच बाजारों को रीडेवलपमेंट करने जा रही है, जिसके लिए दिल्ली सरकार ने एक गूगल फॉर्म जारी किया है. फॉर्म के जरिए मार्केट एसोसिएशन्स और दुकानदारों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जाएंगी. इस प्रश्नावली के साथ जुड़े फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है.

Delhi government released Google Form
Delhi government released Google Form

नई दिल्ली:दिल्ली के पांच बड़े बाजारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेवलप करने का काम दिल्ली सरकार ने शुरू कर दिया गया है, जिसके पहले चरण में दिल्ली सरकार ने एक गूगल फॉर्म जारी किया है. इस फॉर्म को पांचों बाजारों के व्यापारियों को भरना होगा. गूगल फॉर्म में बाजार को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी के साथ ही व्यापारियों से भी उनकी जानकारी मांगी गई है. जिसके बाद इस जानकारी के आधार पर डाटा मेंटेन किया जाएगा और इन सभी जानकारियों और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इन बाजारों के री-डेवलपमेंट की योजना को बनाकर इंप्लीमेंट किया जाएगा.

दिल्ली के खारी बावली, कीर्तिनगर, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर और कमला नगर को विश्वस्तरीय रिटेल मार्केट बनाने के लिए सरकार ने हर एक बाजार के लिए एक गूगल फॉर्म तैयार किया है. फॉर्म के जरिए मार्केट एसोसिएशन्स और दुकानदारों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जाएंगी. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि इस प्रक्रिया से दिल्ली सरकार सही और सटीक जानकारी एकत्रित कर आर्किटेक्ट एजेंसी को दी जाएगी. ताकि प्रत्येक बाजार की भौगोलिक स्थिति और वहां होने वाले व्यवसाय के बारे में सटीक और पुख्ता जानकारी मिल सकेगी. यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि आर्किटेक्चर विभाग इन बाजारों का एक अच्छा ब्लूप्रिंट तैयार कर सके. जिसके बाद बाजारों की डेवलपमेंट को लेकर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखते हुए बेहतर तरीके से काम किया जा सके.

दिल्ली सरकार ने हर बाजार के लिए जारी किया Google फॉर्म.

गूगल फॉर्म के जरिए जानकारी इसलिए भी मांगी जा रही है ताकि जो आर्किटेक्ट इन बाजारों के लिए डिज़ाइन तैयार करेंगे वह सभी डिजाइन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हों, फॉर्म के माध्यम से व्यापारियों को यह जानकारी देनी होगी कि वह किस व्यापार संगठन से जुड़े हुए हैं. किस तरह का व्यवसाय करते हैं और उनके व्यापार का नेचर क्या है. वह थोक व्यापार से जुड़े हैं या फिर रिटेल व्यापार से जुड़े हैं. गूगल फॉर्म भरने वाले व्यापारियों को अपना नाम, नंबर अपनी दुकान का पता और ईमेल आईडी की जानकारी भी साझा करनी होगी, साथ ही यह बताना भी अनिवार्य होगा कि उनकी दुकान में कितने कर्मचारी काम करते हैं और उसमें महिला और पुरुष की संख्या कितनी है.

फॉर्म के अन्य हिस्से में दुकानदारों को यह भी बताना होगा कि उनकी दुकानों पर हर रोज कितना फुटफॉल रहता है, कितनी महिलाएं हैं, कितने पुरुष हैं, साथ ही व्यापारियों को यह भी बताना होगा कि बाजार में किन सुविधाओं की कमी है और कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं. क्या कुछ समस्याएं बाजार के अंदर है, ताकि नए प्लान में सभी समस्याओं का समाधान हो सके और बाजार को बेहतर तरीके से डेवलप किया जा सके. इन सभी चीजों की जानकारी इसलिए मांगी गई है ताकि बाजार में पर्याप्त संख्या में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक चीजें बाजार में उपलब्ध हों, जिनमें शौचालय के निर्माण के साथ बैठने के लिए बेंच और पैदल चलने के लिए अलग से पेडेस्ट्रियन रास्ते का निर्माण किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details