दिल्ली

delhi

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 26% पॉजिटिविटी रेट, 509 नए मामले

By

Published : Apr 5, 2023, 10:34 PM IST

दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना की बढ़ने की रफ्तार 11% है. बुधवार को राजधानी की संक्रमण दर 26.54% हो गई, जो मंगलवार को 15.64% थी.

dfd
kajav

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 26.54 प्रतिशत पर पहुंच गई. इसके साथ ही 509 नए मामले सामने आए. अगर संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी की बात करें तो यह मंगलवार के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत अधिक रही. एक दिन पहले संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत थी. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. जबकि, 424 मरीज ठीक हुए.

बीते 24 घंटे में 1918 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1795 हो गई है. इनमें से 1174 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 112 मरीज और आठ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 47 मरीज आईसीयू, 34 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 120 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 986 बेड में से अब सात हजार 876 बेड खाली हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से घबराए नहीं, गंभीर स्थिति के लिए निगम के अस्पताल तैयार: शैली ओबरॉय

इन अस्पतालों में मरीज एडमिटः इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 10 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में दो, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में पांच, जीटीबी में पांच, सफदरजंग में तीन, हिंदूराव में दो, एम्स में तीन, होली फैमिली में आठ, इंद्रप्रस्थ अपोलो में चार, फोर्टिस वसंतकुंज में दो, सर गंगाराम में आठ, वेंकटेश्वरा में एक और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में पांच मरीज भर्ती हैं.

इनके अलावा जयपुर गोल्डन में एक, फोर्टिस शालीमार बाग में 10, मैक्स साकेत में चार, माता चानन देवी में दो, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में दो और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर तीन मरीज तक भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details