दिल्ली

delhi

Noida Authority New CEO: नोएडा प्राधिकरण से हटाई गईं रितु माहेश्वरी, IAS लोकेश एम होंगे नए CEO

By

Published : Jul 19, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 9:02 PM IST

नोएडा प्राधिकरण के पद पर कार्यभार संभालने वाली रितु माहेश्वरी का स्थानांतरण शासन द्वारा आगरा मंडला आयुक्त के रूप में किया गया है. अब प्राधिकरण के नए सीईओ के रूप में लोकेश एम को नियुक्त किया गया है.

रितु माहेश्वरी
रितु माहेश्वरी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद पर तैनात आईएएस अधिकारी रितु माहेश्वरी के ऊपर आज अचानक शासन की गाज गिरी और उनका स्थानांतरण कर दिया गया. रितु माहेश्वरी को नोएडा के सीईओ पद से हटाकर आगरा जनपद का कमिश्नर बनाया गया है. आईएएस लोकेश एम अब नोएडा के नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि लोकेश एम को दो महीने पहले ही कानपुर का कमिश्नर बनाया गया था. ये 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ हुए लोकेश एम:12 जुलाई 2019 को नोएडा प्राधिकरण के पद पर कार्यभार संभालने वाली रितु माहेश्वरी का स्थानांतरण शासन द्वारा आगरा मंडला आयुक्त के रूप में किया गया है. माहेश्वरी पूर्व में गाजियाबाद में भी तैनात लंबे समय तक रही हैं. वहीं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद पर रहते हुए, शासन द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का भी सीईओ लंबे समय तक बनाए रखा गया था.

पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद पर गोरखपुर के मंडलायुक्त को नियुक्त किया गया. वहीं आज कानपुर के मंडला आयुक्त को नोएडा सीईओ पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं अब नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के पद से भी ऋतु महेश्वरी को हटना पड़ सकता है.

हमेशा चर्चा में रही रितु माहेश्वरी:नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी 2019 से अब तक चर्चा में बनी रही. महेश्वरी के समय कई बड़े काम नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए. वहीं कई बड़े मामले भी घोटाले से संबंधित सामने आए. बता दें, रितु माहेश्वरी कई जिलों में अपने प्रशासनिक सेवाएं दी हैं, जिसमें गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गाजीपुर और अमरोहा के साथ नोएडा भी शामिल है.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द बनाएगा बॉलीवुड थीम पर वेस्ट टू वंडर पार्क

ये भी पढ़ें:Greater Noida Authority जल्द करेगा आवासीय फ्लैटों की योजना लॉन्च, घर बनाने का सपना होगा पूरा

Last Updated : Jul 19, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details