दिल्ली

delhi

Union Budget 2023: बजट को महिलाओं और युवाओं ने 10 में से दिए 8 नंबर, डॉक्टरों ने बताया-दूरदर्शी बजट

By

Published : Feb 1, 2023, 8:02 PM IST

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 पेश किया. इसमें वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास वालों के लिए कई अहम घोषणाएं की, जिसमें सबसे अहम घोषणा वेतनभोगियों को टैक्स में छूट को लेकर की. बजट को लेकर लोगों की क्या सोच है चलिए जानते हैं.

Reaction On Budget
Reaction On Budget

बजट पर महिलाओं और युवाओं की प्रतिक्रिया.

नई दिल्ली:आम बजट 2023-24 पेश हो चुका है. इस बार इस बजट में मीडिल क्लास को ध्यान में रख कर कई अहम घोषणाएं की गई हैं. इस बजट के लिए दिल्ली वालों ने केंद्र सरकार को 10 में से 8 नंबर दिया है. मौजूदा बजट में मोदी सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में धमाकेदार बेनिफिट दिया है. इनकम टैक्स का शुरुआती स्लैब 5 लाख था, उसे बढ़ाकर 7 लाख कर दिया है. इस घोषणा के बाद से वर्किंग क्लास युवा मोदी सरकार के बजट की जमकर तारीफ कर रहा है. ज्यादातर युवाओं ने इस बजट को सभी वर्गों के लिए फायदेमंद बताया है तो वहीं महिलाओं ने भी इसकी तारीफ की है और बजट को महिलाओं के लिए फायदेमंद बताया है. लगभग सभी ने इस बजट को शानदार बताया है.

डॉक्टरों ने बजट को बताया दूरदर्शी.

वहीं, स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर की गई घोषणाओं का दिल्ली के डॉक्टर वर्ग ने स्वागत किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के फाइनेंस सेक्रेट्री डॉ. अनिल गोयल ने बजट को दूरदर्शी बताया है. उन्होंने बताया कि देश में नर्सिंग स्टाफ की कमी की देखते हुए देशभर के 157 मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही फार्मा, आईसीएमआर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेडिकल उपकरण पर जोर दिया जाएगा.

देश में उपकरण बनने से इसके दामों में भारी गिरावट आएगी, उपकरण सस्ते मिलेंगे. फार्मा के क्षेत्र में रिसर्च के लिए भी बजट में जोर दिया गया है. प्रधानमंत्री कौशल विकास से मेडिकल क्षेत्र में रोबोटिक पर भी जोर दिया जा रहा है. डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि कोरोना काल में देश को नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझना पड़ा था. ऐसे में नए नर्सिंग कॉलेज खोलने से इस कमी को दूर किया जा सकेगा. आईसीएमआर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से रिसर्च को बढ़ावा देना भी एक अच्छा कदम है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023 : आयकर में धमाकेदार छूट समेत ये हैं अमृतकाल बजट के 10 बडे़ ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details