दिल्ली

delhi

मंत्रियों और अधिकारियों के साथ पंजाब CM भगवंत मान का दिल्ली दौरा टला

By

Published : Apr 17, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 4:10 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मंत्रियों के साथ कल यानी सोमवार को दिल्ली दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अब उनका यह दौरा टल गया है. मंत्रियों और अधिकारियों के साथ उन्हें दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने जाना था.

Punjab CM Bhagwant Mann
Punjab CM Bhagwant Mann

नई दिल्ली :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ दिल्ली दौरे पर आने वाले थे. अब उनका यह कार्यक्रम रद्द हो गया है. वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने जाने वाले थे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक जैसी व्यवस्था वहां करने की योजना बना रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रियों और अधिकारियों का 18 अप्रैल को दिल्ली दौरे का कार्यक्रम तय था. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने जाएंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे. इसके अलावा पंजाब के हेल्थ सेक्रेट्री और एजुकेशन सेक्रेट्री भी मौजूद रहेंगे.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

ये भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान ने पीएम से मांगा 1 लाख करोड़, BJP आगबबूला

पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पहले चुनावी वादे को पूरा करते हुए 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा को लेकर आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और जनता को बधाई दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Apr 17, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details