दिल्ली

delhi

दिल्ली एनसीआर में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 381 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Jan 18, 2021, 11:10 AM IST

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को प्रदूषण का स्तर 380 के आंकड़े के पार पहुंच गया. सुबह 10 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक वजीरपुर और सोनिया विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 475 और 430 दर्ज किया गया. जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है .

Pollution increases in Delhi NCR,  381 recorded air quality index
दिल्ली में प्रदूषण

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी दिल्ली में सामान्य से कम बारिश हुई. जिसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं.

दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाके

जिससे प्रदूषण के स्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं, जिससे निकलने वाले धुएं के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है जिसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: 24 घंटे में 4 नए संक्रमित मिले, 40 डिस्चार्ज




क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (PM2.5)

  • डीटीयू 403
  • आईटीओ 397
  • जहांगीरपुरी 419
  • लोधी रोड 355
  • मंदिर मार्ग 390
  • मुंडका. 416
  • द्वारका 310
  • नजफगढ़ 367
  • नरेला 385
  • रोहिणी 393

ABOUT THE AUTHOR

...view details