दिल्ली

delhi

दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर शख्स की मौत, DMRC ने दी सफाई

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 9:05 PM IST

Delhi Metro: छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे मुसाफिर की मौत हो गई है. उसकी पहचान भूरा सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे.

दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर शख्स की मौत
दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर शख्स की मौत

नई दिल्ली:उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को एक सफल अभियान के तहत बाहर निकाल लिया गया. वहीं, दिल्ली मेट्रो के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे मुसाफिर को नहीं बचाया जा सका. वहीं, एक और वीडियो दिल्ली मेट्रो का वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति दो बेगों के साथ मेट्रो के ट्रैक को पार कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ यात्रियों की मदद से उसको सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर चढ़ा लिया जाता है.

बता दें कि द‍िल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों को लगातार इस बात की सलाह दी जाती है कि वे कभी भी मेट्रो ट्रैक को पार करने या उस पर चलने का प्रयास न करें. यह पूरी तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र है, यहां चलने पर वैधानिक कार्रवाई का प्रावधान है.

छतरपुर मेट्रो मेट्रो स्टेशन की घटना: मुसाफिर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतर गया. स्टेशन से बाहर निकलने की जल्दबाजी में उसने सीढ़ियों या एस्केलेटर का इस्तेमाल करने के बजाय मेट्रो तक पहुंचने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश की. तभी सामने से आती मेट्रो में वह फंस गया. सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, द‍िल्‍ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे आदमी की मौत भी हो गई है.

डीएमआरसी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर पटरियों के जरिए जाने की कोशिश करते ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच यात्री फंस गया. ट्रेन ऑपरेटर ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाए और यात्री को किसी तरह स्टेशन कर्मचारियों द्वारा निकाला. फिर यात्री को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. मेट्रो में फंसे 40 वर्षीय व्यक्ति की इस घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान भूरा सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले थे.

Last Updated :Nov 29, 2023, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details