दिल्ली

delhi

DUSU Election 2023: नामांकन की प्रक्रिया आज से, फाइनल उम्मीदवार की लिस्ट कल, सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 11:20 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज है. आज विभिन्न छात्र संगठनों के उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे और इसके बाद शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. उम्मीदवारों के द्वारा 500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट और एक शपथ पत्र जमा करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में छात्र संघ चुनाव नजदीक है. चुनाव में आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज एबीवीपी, एनएसयूआई, एसएफआई और आइसा जैसे छात्र संगठन के उम्मीदवार नामांकन करेंगे. इधर नामांकन के दौरान छात्र संगठनों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. बुधवार को इसकी एक झलक दिल्ली यूनिवर्सिटी में देखने को मिली, जहां एबीवीपी ने विशाल गर्जना रैली की. इस दौरान नियमों की अवहेलना भी की गई.

डीयू में इलेक्शन वॉल बनाई गई है. जहां चुनाव को लेकर उम्मीदवार प्रचार कर सकते हैं. लेकिन बुधवार को प्रिंटेड सामग्री भी खूब फैलाई गई. सड़कों पर छोटे से लेकर बड़े प्रिंटेड पोस्टर सड़कों पर दिखाई दिए. वहीं डीयू के कोने-कोने में बड़े बड़े पोस्टर दिखाई दिए. हालांकि, डीयू की चुनाव समिति ने पहले ही चुनाव को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन छात्र संगठन के द्वारा नियमों की अनदेखी की गई. इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट के साथ नामांकन
डीयू में चुनाव लड़ने के लिए आज नामांकन किया जाएगा. उम्मीदवारों के द्वारा 500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट और एक शपथ पत्र जमा करना होगा. आज नामांकन के बाद 15 सितंबर को नामांकन वापिस लेने की तारीख है. 15 सितंबर को सभी छात्र संगठन अपने उम्मीदवार की फाइनल लिस्ट जारी कर देंगे. वहीं, डीयू में नामांकन के दौरान फोर्सेस तैनात की गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा सीआईएसएफ की तैनाती की गई है.

डूसू चुनाव को लेकर नियमों का पालन करने की सलाह
डूसू चुनाव को लेकर दिल्ली विश्व विद्यालय लगातार अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा कर रहा है. सितंबर माह के आरंभ में ही विभिन्न पदाधिकारियों के चुनाव से संबंधित सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस बैठक में चार टीमों को मिलाकर एक विशेष समिति का गठन किया गया है जो समूची दिल्ली में कॉलेजों के आसपास, विशेष रूप से कैंपस क्षेत्र में, सार्वजनिक संपत्ति के सर्वेक्षण और विरूपण को रोकने के लिए कार्य करेगी. यह समिति चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रॉक्टर कार्यालय और डूसू 2023 चुनाव समिति के साथ दैनिक आधार पर संयुक्त रूप से काम करेगी. चुनाव संबंधी विभिन्न नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.नियमों की अनुपालन न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी, जिसमें उल्लंघनकर्ता की गिरफ्तारी और उम्मीदवार को चुनाव से वंचित करना भी शामिल है.

रात को सुरक्षा बढ़ाने के लिए निर्देश
हाल में हुई बैठक के दौरान निर्देश दिए गए कि कॉलेज में विशेष रूप से रात के समय सुरक्षात्मक अमला तैनात करके अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी सलाह दी गई है. कॉलेज इस संबंध में क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) या क्षेत्र के एसएचओ से भी संपर्क करेंगे और प्रॉक्टर कार्यालय को भी सूचित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः

DUSU Election: तीन साल बाद होंगे छात्र संघ के चुनाव, जानें क्यों जरूरी है यह इलेक्शन, क्या है छात्रों की राय

DUSU Election 2023: डूसू चुनाव के लिए ABVP ने संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details