दिल्ली

delhi

नोएडा: अगर अभी तक नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो अब है मौका, जानें कैसे?

By

Published : Jan 19, 2023, 6:24 PM IST

नोएडा के जिला अस्पताल के साथ ही प्राथमिक केंद्र और सामुदायिक केंद्र पर वैक्सीन उपलब्ध हो गई है. साथ ही गुरुवार से वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. वैक्सीन लगवाने के लिए पहले कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

D
D

नोएडा को मिली 21 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना के नए वेरिएंट के आने के बाद से एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है. जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है या फिर बूस्टर डोज लगवाने के लिए अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं उन लोगों के लिए अब जिला अस्पताल के साथ ही प्राथमिक केंद्र और सामुदायिक केंद्र पर वैक्सीन उपलब्ध है. लोग कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लगवा सकते हैं.

दरअसल, एक लंबे समय से नोएडा में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई थी और लोग सीएमओ कार्यालय से लेकर जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर लगाने में लगे थे. लोगों की विशेष मांग और नए वेरिएंट को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर जनपद में 21,300 कोरोना की वैक्सीन आई हैं. इसमें लोग टीका लगवाने के लिए कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर लगवा सकते हैं. जनपद में फिलहाल कोवीशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध है. कोवैक्सिन अभी नहीं है. आज यानी गुरुवार से वैक्सीन लगने लगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रिकॉशन डोज पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.

वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य

नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को कोविड पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. साथ ही किन-किन स्थानों पर वैक्सीन उपलब्ध है, इसकी विस्तृत जानकारी भी पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध है. जिसे देखकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. कोरोना महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है. सजगता और प्रिकॉशन लेना सबसे ज्यादा जरूरी है. कोविड प्रोटोकॉल को सही तरीके से सभी को पालन करने की जरूरत है. तभी इस महामारी को जड़ से खत्म करने में हम सफल होंगे.

ये भी पढ़ें:स्कूलों में ड्रॉप आउट और खराब सीखने के स्तर पर एससीईआरटी का 31 जनवरी तक चलेगा सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details