स्कूलों में ड्रॉप आउट और खराब सीखने के स्तर पर एससीईआरटी का 31 जनवरी तक चलेगा सर्वे

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 5:29 PM IST

एससीईआरटी का 31 जनवरी तक चलेगा सर्वे

राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में ड्रॉप आउट और खराब सीखने के स्तर पर बच्चों की जानकारी जुटाने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से 18 से 31 जनवरी 2023 तक सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद व्यापक रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एससीईआरटी की ओर से 31 जनवरी तक सर्वे किया जाएगा. इस संबंध में एससीईआरटी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि एनईपी टास्क के लिए सर्वे के संबंध में एससीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के कार्यों पर काम कर रहा है. इस कड़ी में अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एससीईआरटी स्कूल, ब्लॉक और जिला-वार स्तर पर फैक्ट शीट तैयार करेगी. इसमें ड्रॉप आउट और खराब सीखने के स्तर के कारण कारकों का विश्लेषण और उपचारात्मक कार्रवाई की जाएगी.

एससीईआरटी के आदेश में कहा गया है कि ड्रॉप आउट और खराब सीखने के स्तर के कारणों का विश्लेषण करने और उपचारात्मक कार्रवाई करने के लिए शोध किया गया है. वहीं सीआरसीसी द्वारा 18 से 31 जनवरी 2023 तक 96 स्कूलों में सर्वेक्षण किया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि जिन स्कूलों में सर्वे किया जाएगा. उन स्कूलों के प्रमुख स्कूलों में आने वाले सर्वे की टीम का सहयोग करें.

ये भी पढ़े: स्वाति मालीवाल के साथ लेफ्टिनेंट के बेटे ने की छेड़छाड़, कार से 15 मीटर तक घसीटा

96 स्कूलों में चलेगा सर्वे: एससीईआरटी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के 814 स्कूलों में से 96 स्कूलों का चयन किया गया है. दिल्ली के सभी 13 जिलों से स्कूलों की पहचान की गई है. इसमें डीओई, एमसीडी, एनडीएमसी और डीसीबी के स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों में 31 जनवरी तक सर्वे किया जाएगा.

छात्रों से होंगे सवाल जवाब: एससीईआरटी के आदेश में स्कूलों में सर्वे किया जाएगा. वहां स्कूली शिक्षक को भी कुछ निर्देश दिए गए हैं. जैसे 96 स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ इंटरव्यू सेशन होगा. इस दौरान छात्रों के साथ उनके शिक्षक सवाल जवाब करते हुए उनके सीखने और याद करने की क्षमता को जांच करेंगे. इसमें छात्रों के साथ उनके अभिभावक का भी इंटरव्यू किया जाएगा. साक्षात्कार कार्यक्रम को गूगल फॉर्म के माध्यम से पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़े: 'पॉक्सो एक्ट' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया दिशा निर्देश

गौरतलब है कि एससीईआरटी के आदेश के मुताबिक एक छात्र के साक्षात्कार के लिए 30 मिनट का समय होगा. एक शिक्षक की मदद से 3 से 5 छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा. इस दौरान छात्रों को तालमेल के साथ आंखों का संपर्क बनाए रखना होगा. साथ ही साथ इस सर्वेक्षण के लिए तैयार किए गए संरचित प्रश्नों के लिए सरल शब्दों या वाक्यों का प्रयोग किया जाएगा. उत्तरदाताओं को बाधित किए बिना प्रतिक्रिया को शिक्षकों को ध्यान से सुनना होगा.

ये भी पढ़े: दिल्ली में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के साथ ओले पड़ने के आसार, जानें आज का तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.