दिल्ली

delhi

'जीतकर आएंगे तो DU में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्टल बनाएंगे'

By

Published : May 10, 2019, 5:35 AM IST

Updated : May 10, 2019, 11:41 AM IST

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष को रूम कंट्रोल एक्ट पर स्टडी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रूम रेंट एक्ट में हम इस तरह सुधार करना चाहते हैं कि छात्रों और मकान मालिक दोनों को इस एक्ट से परेशानी न हो.

मनोज तिवारी ने दिल्ली की सातों सीटें जीतने का किया दावा

नई दिल्ली: डीयू में देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय में हॉस्टल की कमी होने के कारण छात्रों को मनमाना रकम देकर किराए पर रहना पड़ता है.

अब इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नार्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव जीतकर आने के बाद विश्वविद्यालय में तीन हजार कमरों का अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्टल बनाने का लक्ष्य है. जिससे कि वहां पढ़ने वाले छात्रों की परेशानी कुछ हद तक दूर हो सके.

मनोज तिवारी ने दिल्ली की सातों सीटें जीतने का किया दावा

सातों सीटें जीतने का किया दावा
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष को रूम कंट्रोल एक्ट पर स्टडी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रूम रेंट एक्ट में हम इस तरह सुधार करना चाहते हैं कि छात्रों और मकान मालिक दोनों को इस एक्ट से परेशानी न हो.


उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें जीतने का दावा किया है. अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि अपने चुनाव क्षेत्र में लगभग सात हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

मनोज तिवारी ने दिल्ली की सातों सीटें जीतने का किया दावा


उन्होंने कहा कि पहली बार सिग्नेचर ब्रिज बना. बीजेपी कार्यकाल में नार्थ ईस्ट दिल्ली में मेट्रो आयी. इतना ही नहीं सेंट्रल स्कूल बने, पहली बार एलिवेटेड रोड बननी शुरू हुई. उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में पासपोर्ट ऑफिस आया, रेलवे हॉल्ट बनाया है. इसके अलावा तिवारी ने कहा कि सीलमपुर के ब्रिज को डबल कर रहे हैं और रीवर फ्रंट भी बना रहे हैं.

शीला दीक्षित पर ली चुटकी
मनोज तिवारी ने कहा कि लगभग चार नए पार्क बनवाए जिनपर कब्जा हो रहा था. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े माफिया लोग बेपर्दा भी हुए हैं.
तिवारी ने कहा कि जनता ने उनके काम को सराहा है और उनपर विश्वास भी करती है और जनता के इसी विश्वास के भरोसे मनोज तिवारी गत वर्ष से दोगुने वोट से चुनाव जीतने का दावा करते हैं.


चुनावी प्रतिद्वंदी को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि उनका मुकाबला किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि दिल्ली की दुर्दशा से है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की दशा दयनीय हो गयी है. जहां एक ओर दिल्ली प्रदूषण में नंबर वन है, वहीं गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है.


शीला दीक्षित पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित15 साल तक मुख्यमंत्री थीं, फिर भी दिल्ली बुनियादी सुविधाओं को तरसती रही. जनता को साफ पानी तक नहीं मुहैया कराया गया.

'अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्टल तैयार हो'
मनोज तिवारी ने दावा किया है कि चुनाव जीतकर मोदी सरकार के सत्ता में आते ही दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
वहीं पूर्वांचल के सवाल पर तिवारी ने कहा कि बीजेपी बांटने में विश्वास नहीं रखती. यह शब्द दिल्ली को नुकसान पहुंचा रहा है, दिल्ली को अपना परिवार समझना होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर बेघर को घर मिले, लोगों को नल से साफ पानी मिले और सभी लोगों को गैस का कनेक्शन मिले.


तिवारी ने कहा कि दिल्ली एक एजुकेशन हब है, जिसके चलते दूर-दूर से छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं. ऐसे में छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉस्टल तैयार हो, जिससे किसी को रहने खाने की असुविधा ना हो.

Last Updated : May 10, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details