दिल्ली

delhi

चुनाव से पहले ये क्या? BJP के सीनियर नेता हो रहे बीमार, अब मनोज तिवारी की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Feb 7, 2019, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी गुरुवार को अचानक सफदरजंग अस्पताल पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात से वे बैचनी महसूस कर रहे थे, जिसके बाद सफदरजंग अस्पताल में गए. वहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की उनका ब्लड प्रेशर कुछ बढ़ा था.

मनोज तिवारी की तबीयत बिगड़ी

जांच के बाद डॉक्टरों ने दवाई दी और उन्हें छुट्टी दे दी. बता दें कि तिवारी को पहले से शुगर और बीपी की शिकायत है. मनोज तिवारी ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'वो पिछली रात से बेचैनी महसूस कर रहे थे. आजा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हुआ. शुगर और ब्लड प्रेर की समस्या है पर परेशानी की कोई बात नहीं, 2-3 घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.'

मनोज तिवारी की तबीयत बिगड़ी


गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के एक के बाद एक कई नेता बीमार पड़ते जा रहे हैं. जहां स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एम्स में भर्ती हुए, तो वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने कैंसर का एलाज कराने न्यूयार्क गए. वहीं इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को सांस लेने वाली नली में दिक्कत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.

Intro:Body:Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details