दिल्ली

delhi

दिल्ली BJP के 3 जिलाध्यक्ष सहित 10 नेता MCD में पार्षद मनोनीत, 5 घंटे में LG ने बदले दो नाम

By

Published : Jan 4, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 10:31 PM IST

दिल्ली में 6 जनवरी को एमसीडी में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव से पहले बुधवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा डीएमसी एक्ट 1957 के तहत 10 मनोनीत पार्षदों को एमसीडी में नॉमिनेट कर दिया (List of 10 councilors nominated by LG released). सुबह जारी हुई 10 पार्षदों की लिस्ट में 3 पार्षद दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई में जिलाध्याक्ष हैं. बाद में शाम में दो नामों को संशोधित किया गया है.

List of 10 councilors nominated by LG released
List of 10 councilors nominated by LG released

नई दिल्ली:राजधानी के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा परिसीमन के बाद नए स्वरूप में सामने आई एमसीडी के मद्देनजर डीएमसी एक्ट 1957 के तहत बुधवार को 10 लोगों को मनोनीत किया गया. आधिकारिक तौर पर इसकी सूची भी जारी कर दी (List of 10 councilors nominated by LG released) गई है. उम्मीद के मुताबिक उपराज्यपाल द्वारा जारी लिस्ट में बीजेपी के तीन जिलाध्यक्षों के साथ बीजेपी प्रदेश इकाई के बड़े नेताओं को जगह दी गई है. इसमें राजकुमार भाटिया, मोहन गोयल, रोहतास कुमार जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा लक्ष्मण आर्य, मुकेश मान, महेश सिंह तोमर, संजय त्यागी, राजपाल राणा और कमलजीत सिंह को भी मनोनीत किया गया है.

विवाद होने पर LG ने बदले दो नामःसुबह 10 मनोनीत पार्षदों के नामों की घोषणा के साथ ही विवाद बढ़ गया. इसके बाद बुधवार शाम उपराज्यपाल कार्यालय ने नई अधिसूचना जारी की. इसमें नरेला जोन के लिए मनोनीत पार्षद महेश तोमर और सेंट्रल जोन के लिए मनोनीत पार्षद कमलजीत के नाम को हटाकर महेश तोमर की जगह सुनीत चौहान और कमलजीत की जगह मनोज जैन के नामों को शामिल किया गया है.

एलजी द्वारा नॉमिनेट किए गए 10 पार्षदों की सूची

एलजी द्वारा नॉमिनेट 10 पार्षदों की सूची जारी होने के बाद अब एमसीडी के अंदर वार्ड कमेटी के चुनाव और स्टैंडिंग के चुनाव दिलचस्प होते नजर आ रहे हैं. जहां बीजेपी को पहले चार जोन में सिर्फ वार्ड कमेटी चुनाव के मद्देनजर बहुमत हासिल था, वहीं अब उसे लगभग 6 जोन नॉमिनेटेड पार्षदों के चलते बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके चलते स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी बीजेपी की पकड़ मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है.

देर शाम LG ने दो लोगों के नामों को हटाया.

यह भी पढ़ें-उम्मीदें 2023: एमसीडी में सत्ता परिवर्तन के बाद अब नया मेयर, सब कुछ अपग्रेड होने की उम्मीद

एमसीडी में 6 जनवरी को मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टैंडिंग कमेटी के मद्देनजर सदन से नॉमिनेटेड होने वाले छह सदस्यों के लिए मतदान की प्रक्रिया होनी है. मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी का जीतना तय माना जा रहा है. वहीं स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव में प्रिफरेंस वोट के आधार पर चुनाव होगा, जिसमें बीजेपी का पलड़ा भारी होता हुआ नजर रहा है. इसक एक बड़ा कारण नॉमिनेट किए गए 10 पार्षद भी है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ किया ओखला लैंडफिल साइट का दौरा

Last Updated :Jan 4, 2023, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details