दिल्ली

delhi

G20 Summit: दिल्ली में आधी रात को सड़क पर उतरे LG वीके सक्सेना, साथ में दिखे मनोज तिवारी, जानिए क्यों

By

Published : Jul 27, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 4:54 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना बुधवार देर रात सड़क पर उतरकर साफ-सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया. इनके साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और कई अधिकारी मौजूद रहे. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर एलजी वीके सक्सेना के इन प्रयासों की तारीफ की.

d
ad

आधी रात को सड़क पर उतरे उपराज्यपाल

नई दिल्ली:G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली क्षेत्र में विदेशी मेहमानों की चहलकदमी सबसे अधिक होगी. इस क्षेत्र को और सुंदर, व्यवस्थित बनाने का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है. बुधवार देर रात दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के आला अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे.

उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से नई दिल्ली आने वाली सड़कों का निरीक्षण किया, जहां पर मेहमानों की आवाजाही अधिक होगी. वहां पर टूटे हुए टाइल्स, बेतरतीब रखे हुए गमले, बंद लाइट आदि को देखकर नाराजगी जताई और इसे तुरंत ठीक करवाने के आदेश दिए. एनडीएमसी के संबंधित विभाग के अधिकारी को इस तरह की छोटी-छोटी चीजों पर बड़े ध्यान से काम करने को कहा. हालांकि G-20 शिखर सम्मेलन के लिए पिछले कई महीनों से दिल्ली को सजाया-संवारा जा रहा है.

etv gfx

एनडीएमसी के अलावा एमसीडी, दिल्ली कैंट बोर्ड, लोक निर्माण विभाग आदि राजधानी के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे हैं. सितंबर महीने में मुख्य सम्मेलन दिल्ली में होना है. बुधवार देर रात अचानक उपराज्यपाल सड़कों पर जिस तरह उतरे, उसकी जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी घर से बाहर निकल आए और उपराज्यपाल के साथ समय बिताया. उन्होंने फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए ट्वीट किया.

तिवारी ने साधा निशानाः मनोज तिवारी ने ट्वीट किया- दिल्ली के उपराज्यपाल आधी रात में सड़कों पर गमले लगवाते मिल गये मुझे. खराब लाइट ठीक करा रहे हैं. टूटे टाइल्स बदलवा रहे हैं. 6 लाख गमले मंगाये हैं और गमलों में अमृत रुपी पौधे लगवा रहे हैं. मैंने सुना तो भाग कर गया! हैरान हूं दिल्ली को सजाने की इस लगन पर. उनको लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलके एक-एक बिंदु को दुरुस्त कराते हुए देख रहा हूं.

मनोज तिवारी का ट्वीट

मनोज तिवारी ने आगे लिखा कि फिर महसूस हुआ, ये एलजी हैं और लोकल गार्जियन भी. निवेदन किया तो घर में चाय पी के आगे बढ़े. जब सीएम शीश महल में करोड़ी पलंग पर सो रहे होंगे, तब एलजी दिल्ली की सेवा में पैदल सड़कों पर हैं. यही है कार्य करने की मोदी शैली.

ये भी पढ़ेंः

  1. दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम, आरडब्ल्यूए और एमडबल्यूए पदाधिकारी से कही ये बात
  2. G20 Summit: प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर, 26 जुलाई को उद्घाटन
  3. भारत, अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर प्रतिबद्ध, जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठक
Last Updated :Jul 27, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details