दिल्ली

delhi

Womens Day Special: शिक्षा में इनोवेशन से बदली स्कूलों की तस्वीर, जानिए कौन हैं कृति भरूचा

By

Published : Mar 8, 2023, 10:17 AM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज हम आपको मिलवाएंगे एक ऐसी महिला से, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार से न सिर्फ दिल्ली के निगम स्कूलों की तस्वीर बदली, बल्कि अपने काम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. तो आइए जानते हैं पीपल एनजीओ की फाउंडर एवं सीईओ कृति भरूचा की कहानी.

International Womens Day Special
International Womens Day Special

कृति भरूचा, सीईओ, पीपल एनजीओ

नई दिल्ली: स्कूलों में बच्चों को इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने और सिखाने से उनका विकास काफी तेजी से होता है. बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ती है और लर्निंग आउटकम भी अच्छा आता है. यह मानना है शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले पीपल एनजीओ की फाउंडर एवं सीईओ कृति भरूचा का. उन्होंने बताया कि पीपल संस्था अभी दिल्ली और मध्य प्रदेश में काम कर रही है. इसके माध्यम से दिल्ली और मध्य प्रदेश के लाखों बच्चों और हजारों शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

जीता राष्ट्रमंडल शिक्षा पुरस्कार:कृति भरूचा ने बताया कि पीपल ने मध्य प्रदेश में सीएम राइज टीचर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 'रिथिंकिंग एजुकेशन फॉर इनोवेशन' के लिए राष्ट्रमंडल शिक्षा पुरस्कार जीता. इस प्रोग्राम के तहत करीब एक लाख स्कूलों में तीन लाख शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है. इस अवार्ड के लिए यूके, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सहित सभी 56 राष्ट्रमंडल देशों से 2,462 आवेदन किए गए थे, जिनमें से शिक्षा नवाचार श्रेणी में पीपल को विजेता घोषित किया गया था. विजेता की घोषणा अप्रैल 2022 में राष्ट्रमंडल शिक्षा मंत्रियों के 21वें सम्मेलन में की गई थी, जिसकी मेजबानी केन्या के नैरोबी में की गई थी. इसमें बहामास, केन्या, मलेशिया, मॉरीशस, किरिबाती, न्यूजीलैंड आदि के शिक्षा मंत्रियों के साथ कृति भरूचा ने भारत में नवाचार का प्रतिनिधित्व किया था.

निगम स्कूल की बदल दी सूरत: पीपल के पहले अनुकरणीय स्कूल, दिल्ली नगर निगम को-एड प्राइमरी स्कूल, लाजपत नगर 3 को नवाचार श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों के शीर्ष 10 में सूचीबद्ध किया गया था. इसकी घोषणा, यूके स्थित टी4 एजुकेशन द्वारा आयोजित जुलाई 2022 में एक वैश्विक चयन प्रतियोगिता में की गई थी. कृति ने बताया कि पीपल, नगर निगम के स्कूलों में पारंपरिक तरीके के साथ ही शिक्षण की नई तकनीकों और नवाचार का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ा रहा है. संस्था सरकारी स्कूलों के साथ भागीदारी करके शिक्षण कार्य करती है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना है. कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया थम गई थी, तब भी तकनीकी मध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा था.

उपराष्ट्रपति ने की थी सराहना: कृति ने बताया कि उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उनकी सराहना की थी. वह पूर्व उपराष्ट्रपति से, शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव और उन्हें लागू करने की जरूरत पर चर्चा के लिए मिली थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान, लर्निंग आउटकम को बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में इसे मजबूत करने के लिए पीपल जो काम कर रहा है, उसे साझा करते हुए हमारी बैठक बहुत प्रेरक और चिंतनशील थी. इस दौरान उन्होंने शिक्षा में मूल्यों के महत्व और भाषाओं की विविधता पर सकारात्मक चर्चा की थी.

यह भी पढ़ें-International women's day: घरेलू महिलाओं के लिए मिसाल बनीं पूनम और नेहा, दूसरी महिलाओं को बना रहीं हुनरमंद

कौन हैं कृति भरूचा: कृति पीपल एनजीओ की सीईओ और फाउंडर हैं, जिन्हें नेतृत्व और प्रबंधन भूमिकाओं में 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है. पीपल से पहले वह कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव बोर्ड में वरिष्ठ निदेशक हुआ करती थीं. उन्होंने सीईबी के वाशिंगटन डीसी कार्यालय में भी काम किया है. वह मैकेंजी एंड कंपनी, वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए (इकोनॉमिक्स) किया है. इतना ही नहीं, उन्हें नीति आयोग द्वारा भारत को बदलने वाली शीर्ष 100 महिलाओं के रूप में भी मान्यता दी गई थी. इसके साथ ही उन्हें साल 2020 में वर्ल्ड सीएसआर कांग्रेस द्वारा सोशल इनोवेशन लीडर अवार्ड भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें-International women's day: महिलाओं की आवाज़ बनीं अनीता भारद्वाज, कविताओं और सोहर ने दिलाई प्रसिद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details