दिल्ली

delhi

Pollution in Delhi: आखिर क्यों कम नहीं हो रहा दिल्ली में प्रदूषण, जानें पिछले एक सप्ताह में कितनी प्रदूषित रही दिल्ली

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 11:09 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हर कोई परेशान है. दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने की कोशिश कर रही है लेकिन प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. आइये जानते हैं इस खबर में कि क्या है दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण और पिछले सप्ताह से दिल्ली का वायु गुणवत्ता प्रबंधन.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: प्रदूषण से दिल्ली में लोग परेशान हैं. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के सबसे बड़े कारण वाहन, सड़कों से उड़ने वाली धूल और विभिन्न राज्यों में जलाई जाने वाली पराली है. दिल्ली में प्रदूषण के रोकथाम के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है. दिल्ली एनसीआर गैस का चैंबर बनता जा रहा है.

तीसरे ग्रैप का चरण लागू:दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन (सीएक्यूएम) की ओर से 1 अक्टूबर से ग्रडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू कर दिया गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 21 अक्टूबर की शाम को ग्रैप के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गईं. इसके 10 दिन बाद दो नवंबर की शाम को सीएक्यूएम ने ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियों को दिल्ली में लागू कर दिया. इसके तहत दिल्ली के परिवहन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर शुक्रवार से दिल्ली में पेट्रोल के बीएस 3 व डीजल के बीएस 4 वाहनों के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 20 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई. इन तमाम पाबंदियों के बावजूद भी प्रदूषण के स्तर में विशेष सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.

ये तीन हैं प्रमुख कारण: काउंसिल ऑन एनर्जी एनवायरनमेंट एंड वाटर की वेबसाइट पर अपलोड विभिन्न विभागों की स्टडी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के तीन प्रमुख कारण हैं. दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से करीब 30 प्रतिशत, परली के धुएं से करीब 30 प्रतिशत व सड़को से उड़ने वाली धूल से 15 प्रतिशत प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है.

प्रदूषण के प्रमुख कारण

ये भी पढ़ें:AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली एनसीआर के शहरों में एक्यूआई :

शहर 2 नवंबर 3 नवंबर 4 नवंबर
दिल्ली 407 460 415
ग्रेटर नोएडा 402 468 490
फरीदाबाद 368 412 438
नोएडा 351 424 408
गुरूग्राम 297 360 404
गाजियाबाद 286 376 394

ये भी पढ़ें:दिल्ली में जानबूझकर हरियाणा और यूपी से भेजी जा रही प्रदूषण फैलाने वाली बसें: गोपाल राय

दिल्ली में पिछले कुछ दिन का एयर क्वालिटी इंडेक्स :

तारीख एक्यूआई
4 नवंबर 415
3 नवंबर 468
2 नवंबर 392
1 नवंबर 364
31 अक्टूबर 359
30 अक्टूबर 347
29 अक्टूबर 325
28 अक्टूबर 304
27 अक्टूबर 261
26 अक्टूबर 256
25 अक्टूबर 243

ABOUT THE AUTHOR

...view details