दिल्ली

delhi

Delhi Govt: दिल्लीवासियों को निःशुल्क चीनी उपलब्ध कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

By

Published : Jul 21, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 11:34 AM IST

दिल्ली सरकार राजधानीवासियों को निःशुल्क चीनी उपलब्ध कराएगी. दिल्ली कैबिनेट ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक चीनी का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के गरीब लोगों को फ्री में चीनी उपलब्ध कराने का फैसला किया है. सीएम केजरीवाल की अगुआई में दिल्ली कैबिनेट ने दिल्लीवासियों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस कदम का उद्देश्य सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने एनएफएसए राशन पीडीएस लाभार्थियों को अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक मुफ्त चीनी वितरित किया था. बाद में इसे मई 2021 से मई 2022 तक बढ़ा दिया गया था.

गेहूं, चावल के साथ चीनी फ्री
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सभी एनएफएसए लाभार्थियों को मिलने वाले गेहूं, चावल के अलावा दिल्ली सरकार ने मुफ्त चीनी देने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के लाभार्थियों को चीनी सब्सिडी योजना के तहत मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी. एएवाई कार्डधारकों को जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक चीनी का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी के कार्डधारकों को चीनी सब्सिडी योजना के तहत चीनी के मुफ्त वितरण का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाया गया, जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मंजूरी दे दी गई है. सरकार के इस निर्णय से 68,747 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्डधारकों सहित लगभग 2,80,290 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. इस पहल के कार्यान्वयन के लिए लगभग 1.11 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट की आवश्यकता होगी. केजरीवाल सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में दिल्ली में कोई भी बुनियादी भोजन के बिना न रहे.

ये भी पढ़ें: डीटीसी के बेड़े में 300 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों को शामिल करने की मंजूरी

ये भी पढ़ें: Kejriwal cabinet reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में पहली बार महिला की एंट्री, सिसोदिया की सलाहकार आतिशी बनीं शिक्षा मंत्री

Last Updated :Jul 21, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details