दिल्ली

delhi

नोएडा प्राधिकरण को ठगों ने लगाया करोड़ों का चूना, FD के नाम पर 3 करोड़ 90 लाख का घोटाला

By

Published : Jul 5, 2023, 7:31 PM IST

नोएडा प्राधिकरण से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने बैंक से मिलीभगत कर प्राधिकरण की 3 करोड़ से अधिक की रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा ली है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मामले की जानकारी देते DCP शक्ति अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में अक्सर ठगी के मामले आते रहते हैं, मगर इस बार ठगों ने नोएडा प्राधिकरण को भी नहीं छोड़ा और 3 करोड़ से अधिक का चुना लगा दिया. बताया जा रहा है कि जालसाज ने बैंक में फिक्स डिपॉजिट के लिए भेजे गए 200 करोड़ रुपए में से तीन करोड़ 90 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया है. घटना के संबंध मे थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के वित्त एवं लेखा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनके अनुसार नोएडा प्राधिकरण को 200 करोड़ रुपए की एफडी करनी थी. इसके लिए कई प्राधिकरण ने कई बैंकों से आवेदन मांगा. नोएडा के सेक्टर 62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया ने 200 करोड़ की एफडी करने का टेंडर हासिल किया.

एडीसीपी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बैंक को 200 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए. बैंक के अधिकारी एफडी बनाने की प्रक्रिया में थे. इसी बीच अब्दुल खादर नामक व्यक्ति और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके नोएडा अथॉरिटी की तरफ से पत्राचार किया तथा तीन अकाउंट खुलवाए. नोएडा अथॉरिटी के तरफ से फर्जी मेल करके उक्त तीन अकाउंट में बैंक से तीन करोड़ 90 लाख रुपए डलवा लिया.

इसे भी पढ़ें:Noida Crime: कस्टम ऑफिसर बनकर 18 लाख की ठगी, साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का आरोप है कि ये लोग 9 करोड रुपया और उन खातों में डलवाना चाह रहे थे. आरोपियों ने 200 करोड़ की फर्जी एफडी बनाकर नोएडा प्राधिकरण को भेज दी थी, लेकिन बैंक का कहना है कि उन्होंने अभी एफडी नहीं बनाई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Fraud of Crores: फॉर्म हाउस बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं सात मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details