नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां दिल्ली के रामारोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया हैं. सूचना मिलते ही दमकल की 27 गाड़ियां घटना स्थल पर मौजूद हैं. खबर के मुताबिक आग रविवार रात 11:40 पर लगी थी, जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दिल्ली फायर सर्विस के डीओ अशोक कुमार जायसवाल ने सोमवार को बताया कि 27 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं, स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि जींस की फैक्ट्री में आग लगी है, अग्निशमन कर्मचारियों ने ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग को बुझा दी है, लेकिन आग दूसरी तरफ फैल गई है, ऑपरेशन जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग अभी तक बुझी नहीं है केवल आग को फैलने से रोका गया है.
आग लगने की गलत सूचना मिली: दिल्ली अग्निशमन सेवा के डीओ के मुताबिक, रविवार रात को लगी आग की उन्हें गलत सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि करमपूरा इलाके में मोती नगर थाने के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है, लेकिन करमपूरा में आग नहीं लगी थी, बल्कि रामारोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में आग लगी है.