नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में मोती नगर के करमपुरा में रविवार देर रात एक जींस फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां पहुंची और काफी देर बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बताया गया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, मोतीनगर के करमपुरा स्थिति ए ब्लॉक की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया गया कि यहां जींस की फैक्ट्री है. आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी, जहां काफी मात्रा में जींस के कपड़े रखे हुए थे. साथ ही यहां कुछ केमिकल भी रखे होने की बात सामने आई, जिसके चलते आग काफी तेजी से फैली और अग्निशमन कर्मियों को उसे बुझाने में काफी वक्त लगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, दमकल की 17 गाड़ियों ने पाया काबू
फिलहाल आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. आग की चपेट में किसी भी फैक्ट्री कर्मचारी के आने की सूचना नहीं है. गौरतलब है हाल ही में दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में पंजाबी बाग इलाके की झुग्गियों में भीषण आग लग गई थी और कई झुग्गियां जलकर राख हो गई थी.
यह भी पढ़ें-ज्योति नगर के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू