दिल्ली

delhi

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजीडीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 5:54 PM IST

आगामी 22 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई आमने-सामने है और दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज में भी सरगर्मी तेज है.

delhi university  election
delhi university election

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह.

नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी में आगामी 22 सितंबर को छात्र संघ का चुनाव होने जा रहा है. जिसको लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई आमने-सामने है. छात्रों को अपने पक्ष में करने के लिए नए-नए वादे और दावे किए जा रहे हैं. इस बावत दिल्ली विश्वविद्यालय के नेहरू नगर में स्थित पीजीडीएवी कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. यहां का इलाका चारों तरफ से बैनर पोस्टर से पटा नजर आ रहा है. छात्र संगठन के चुनाव के दौरान किसी प्रकार की हिंसा हंगामा या हुडदंग ना हो इसको देखते हुए पुलिस ने विशेष तैयारी की है. कॉलेज के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनात कर बैरिकेड्स लगाए गए हैं.

पीजीडीएवी कॉलेज के छात्रों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. छात्राओं ने बताया कि उनकी मांग है कि पीजीडीएवी कॉलेज में वॉशरूम और कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया जाना चाहिए. यही नहीं छात्रों ने बताया कि मेट्रो के किराए का भी मुद्दा है. कई छात्नों को प्रतिदिन 100 रुपये मेट्रो का किराया लग जाता है उसे कम किया जाना चाहिए.

वहीं एनएसयूआई प्रत्याशियों के समर्थको ने बताया की हॉस्टल फीस पर जीएसटी होने की वजह से कॉलेज के फीस में काफी बढ़ोतरी हो गई है और यहां आम और गरीब छात्रों का पढ़ना मुश्किल होता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर NSUI चुनाव में जा रही है और उसको छात्रों का खूब समर्थन मिल रहा है. ABVP के समर्थकों ने बताया कि हम छात्र हित के मुद्दों को 365 दिन उठाते हैं और इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम चुनाव में जा रहे हैं. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कोरोना के कारण छात्र संघ चुनाव 3 साल तक नहीं हो पाया है, जो अब 3 साल बादआगामी 22 सितंबर को होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की क्या है प्लानिंग, जानें

ये भी पढ़ें :राजधानी कॉलेज प्रचार करने पहुंचे NSUI प्रत्याशी, एवीबीपी ने चलाया डोर-टू-डोर चुनाव कैंपेन

Last Updated :Sep 20, 2023, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details