ETV Bharat / state

DUSU Election 2023: राजधानी कॉलेज प्रचार करने पहुंचे NSUI प्रत्याशी, एवीबीपी ने चलाया डोर-टू-डोर चुनाव कैंपेन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 7:21 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में महज गिनती के दिन रह गए हैं. ऐसे में एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त है. डीयू में 4 साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव

राजधानी कॉलेज प्रचार करने पहुंचे NSUI प्रत्याशी

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है. चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग कॉलेज में प्रत्याशी खुद पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन स्थित राजधानी कॉलेज में एनएसयूआई के प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार किया. एनएसयूआई के वाइस प्रेसिडेंट अभी दहिया और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर चुनाव लड़ रहे शुभम कुमार यहां छात्रों से बातचीत की. इस दौरान इन्होंने दावा किया कि इस बार एबीवीपी का सुपड़ा साफ होगा और एनएसयूआई की जीत होगी.

शुभम कुमार का कहना है कि इस चुनाव का असर लोकसभा चुनाव पर भी दिखेगा. इस बार बीजेपी की सत्ता भी केंद्र से गुल होने वाली है. वहीं, वाइस प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार रवि दहिया ने कहा कि एबीवीपी यूं ही हवा बनाने की कोशिश कर रही है. हमारा संगठन बहुत मजबूत है. जीत इस बार निश्चित है.

एवीबीपी का डोर-टू-डोर चुनाव कैंपेन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा साउथ कैंपस व नार्थ कैंपस के पास डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया गया. इस कैंपेन में एबीवीपी ने 2000 से अधिक बिल्डिंगों में जाकर दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं से डूसू के लिए समर्थन मांगा. अभावि ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, महिला सुरक्षा तथा कैंपस से जुड़े अन्य मुद्दों को बताते हुए वोट डालने की अपील की. ABVP ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जो सभी वर्गों के विद्यार्थियों, छात्राओं तथा ट्रांसजेंडर के मुद्दों को प्रमुखता से रेखांकित करने वाला है.

"अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में लगातार छात्रों का समर्थन मिल रहा है. विगत दस वर्षो में जिस प्रकार से डीयू छात्रसंघ चुनाव में अभाविप को समर्थन मिला ठीक उसी प्रकार इस साल चुनाव में भी छात्रों का समर्थन अभाविप को मिलने जा रहा है. आज अभाविप द्वारा चलाये गये डोर-टू-डोर संपर्क अभियान में व्यापक स्तर पर छात्रों का समर्थन मिला, हमारा मुद्दों पर आधारित सकारात्मक कैंपेन डीयू छात्रों की मूल आवाज है''

प्रत्याशी तुषार डेढ़ा, अध्यक्ष पद प्रत्याशी, अभावि

अभाविप के अध्यक्ष पद प्रत्याशी तुषार डेढ़ा, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सुशांत धनखड़, सचिव पद प्रत्याशी अपराजिता, संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी सचिन बैसला द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के निमित्त जोरदार व प्रभावी कैंपेन जारी रहा. अभाविप का मुद्दों आधारित चुनाव प्रचार छात्रों को अत्यधिक पसंद आ रहा है, विद्यार्थी परिषद सकारात्मक विषयों के आधार पर चुनावी कैंपेन कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. DUSU Election 2023: डीयू की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी ने आयोजित की छात्र गर्जना रैली
  2. DUSU Election: डीयू छात्र संघ चुनाव के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.