दिल्ली

delhi

धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार के कार्यों पर आधारित शोधपत्र का किया विमोचन, कहा- सम्मान की दृष्टि से देखती है दुनिया

By

Published : Jul 2, 2023, 10:20 PM IST

दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने मोदी सरकार के तैयार किए गए एक शोध पत्र का भी विमोचन करते हुए बताया कि पीएम मोदी ने बीते नौ सालों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या बदलाव लाए.

Dharmendra Pradhan released research paper
Dharmendra Pradhan released research paper

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित एक सेमिनार में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर एक शोधपत्र का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक स्वयंसेवी संस्था लोक नीति शोध केंद्र (पी.पी.आर.सी.) द्वारा एक शोध किया गया है. यह शोधपत्र केंद्र सरकार के नौ वर्ष में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों पर आधारित है, जिसे विभिन्न शहरों में भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से जारी किया जा रहा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 9 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार रही है. चूंकि जनता को भी सरकार के कार्यों के बारे में जानने का पूरा हक है, इसलिए यह बताना जरुरी है कि मोदी सरकार ने विगत 9 वर्षों में विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या क्या बदलाव किए है.

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के शासन में देश में केवल एक एम्स बना, लेकिन जब अटल बिहारी बाजपेयी की एनडीए सरकार आई तो उन्होंने छह एम्स बनावाए. इसके बाद मनमोहन सिंह की सरकार में भी कोई नया एम्स नहीं बना. वहीं 2014 में जब नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश के अंतिम नागरिक तक अच्छी स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का संकल्प लिया और आज उसी का परिणाम है कि विगत नौ वर्षों 15 एम्स जनता समर्पित किए जा चुके हैं.

केंद्रीम मंत्री ने आगे कहा कि आजादी से लेकर 2014 तक देशभर में कुल 380 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद 262 नए मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुए. साथ ही एमबीबीएस एवं पीजी की सीट को बढ़ाने का भी काम किया गया. जब पूरा विश्व कोरोना की चपेट में था, उस वक्त भारत में पीपीई किट नहीं बनते थे. लेकिन लॉकडाउन लगने के मात्र दो महीने बाद से ही हमने न सिर्फ पीपीई किट बनाना शुरू किया, बल्कि दूसरे देशों में उसे एक्सपोर्ट भी किया. इसके अलावा केवल नौ महीन के अंदर हमने वैक्सीन भी बनाई और पूरे विश्व में निर्यात कर लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया.

यह भी पढ़ें-Action on Temple-Mosque: मंदिर ढहाए जाने से पहले की गई पूजा-अर्चना, मंत्री आतिशी ने कार्रवाई पर जताई नाराजगी

उन्होंने आगे कहा कि हमने वैक्सीन बनाकर लोगों का भरोसा जीता और साथ ही 140 देशो में दवाइयां भेजने का काम किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के दिनों को याद करते हुए कहा कि एक समय था कि हमने अमेरिका से सड़ी हुई गेहूं खरीदी थी और आज अमेरिका सहित विभिन्न देशों के शासन प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. यह सम्मान केवल प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि पूरे भारत को मिलता है. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं लोक नीति शोध केंद्र के निदेशक सुमित भसीन ने भी सेमिनार को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के कैबिनेट में फेरबदल पर BJP का हमला, कहा- सिसोदिया ने केजरीवाल को दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details