दिल्ली

delhi

दिल्ली में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

By

Published : Dec 12, 2021, 11:47 AM IST

ठंड ने भारत के सभी राज्यों में दस्तक दे दी है. जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Delhi Temperature Today
Delhi Temperature Today

नई दिल्ली:दिसंबर के महीने में मौसम ने उत्तर भारत में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पूरे उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है जिससे ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में भी आज सुबह अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो औसत तामान से करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

राजधानी दिल्ली में सर्दी की शुरुआत हो गई है. रविवार सुबह यहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. ये इस सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाले दिनों में लोगों को कड़ाके की ठंडी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate : दिल्लीवासियों को प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI हुआ 253

आज यानि रविवार के लिए मौसम विभाग ने हल्के कोहरे का अनुमान लगाया था. इस दौरान न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक गिरने की बात कही गई थी. हालांकि ये उससे भी नीचे दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान के यहां 24 डिग्री तक रहने की बात कही गई है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आगामी हफ़्ते में दिल्ली में कोहरा हावी रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details