दिल्ली

delhi

अंतर्जातीय विवाह करने वाले कपल्स को दिल्ली सरकार देगी संगरक्षण

By

Published : Mar 28, 2021, 1:14 AM IST

दिल्ली सरकार ने अंतरजातीय और दूसरे धर्म में विवाह करने वाले कपल्स के प्रति समाज के विरोधात्मक रवैए को देखते हुए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. जिससे उनकी सुरक्षा की जांएगी.

Delhi government will provide protection to couples marrying inter-caste marriages
अंतर्जातीय विवाह

नई दिल्ली: अंतरजातीय और दूसरे धर्म में विवाह करने वाले कपल्स के प्रति समाज के विरोधात्मक रवैए को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इनकी सुरक्षा के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. साथ ही विशेष सेल की स्थापना के भी निर्देश दिए हैं, जिसकी हेल्पलाइन 24 घंटे कार्यरत रहेगी.


दिल्ली सरकार करेगी सुरक्षा

समाज के नियमों के विरुद्ध अंतर्जातीय तौर पर या दूसरे धर्म में विवाह करने वाले कपल्स का सामाजिक तत्वों के जरिए उत्पीड़न न किया जाए और उन पर किसी तरह का खतरा ना हो इसको लेकर दिल्ली सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है.

ये भी पढ़ें:-प्रेम विवाह के बाद खौफ में जोड़ा, SSP से लगाई सुरक्षा की गुहार

साथ ही एक स्पेशल सेल की स्थापना करने के भी निर्देश दिए हैं, जिसका हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे कार्यरत होगा. बता दें कि पिछले दिनों दूसरे धर्म में विवाह के कारण दक्षिण पूर्वी दिल्ली के हरिजन बस्ती में हिंसा भड़क गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details