दिल्ली

delhi

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया बोले- पीएम मोदी और केजरीवाल ड्रामेबाज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 2:37 PM IST

Congress Attacks On AAp And BJP : आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों ड्रामेबाज हैं और दोनों मिलकर साजिश कर रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया का बयान समाने आया है. जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन बनने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अभी तक एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से बच रहे थे. ऐसे में दीपक बावरिया की प्रतिक्रिया ने फिर से बहस शुरू कर दी है.

कांग्रेस नेता और दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि मोदी-केजरीवाल दोनों ड्रामेबाजी में एक्सपर्ट हैं. कहीं दोनों की नूरा कुश्ती तो नहीं है या दोनों मिलकर साजिश तो नहीं कर रहे. बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था और पार्टी के बड़े नेता आम आदमी पार्टी को समर्थन भी दे रहे थे. हालंकि गठबंधन के बाद दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर टिप्पणी नहीं की जा रही थी. किंतु इंडिया गठबंधन के बनने के बाद अब कांग्रेस की तरफ से दीपक बावरिया ने बड़ी बात कह दी है.

बता दें कि बुधवार को जब संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी, तब कई कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी को समर्थन भी दे रहे थे. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. सचदेवा ने कहा था कि आखिर उन कांग्रेस के नेताओं का क्या होगा, जो लगातार आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उनके लिए आगे कुआं पीछे खाई जैसी हालत हो गई है. आखिर वे जाए तो कहां जाएं. अब संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस दिल्ली की तरफ से आए बयान के बाद दिल्ली की सियासत में घमासान मचने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details