नई दिल्ली:नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के बर्खास्त अधिकारी प्रेमोदय खाखा के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. दिल्ली महिला आयोग का आरोप है कि खाखा के खिलाफ दिल्ली हाईकर्ट में तीन याचिकाएं पहले से चल रही है.
डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी इनक्वायरी में पाया गया कि बलात्कार के आरोपी WCD ऑफिसर के खिलाफ पहले से तीन मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं. इस घटना और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं. स्वाति ने यह भी लिखा है कि खाखा जैसे सिलसिलेवार अपराधी और दरिंदों की सरकार में कोई जगह नहीं है.
इससे पहले 21 अगस्त को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दुष्कर्म पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल में खड़े सुरक्षा गार्ड उन्हें बच्ची ने मिलने नहीं जाने दिया था.
डीसीडब्ल्यू ने मुख्य सचिव को दिए सुझाव
- आरोपी अफसर को टर्मिनेट किया जाए, महज सस्पेंशन काफी नहीं
- सभी ऐसे अफसर जिनपे महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ अपराध दर्ज है, उनका डेटाबेस बने और सरकार उसे मॉनिटर करें, दागी अफसरों को WCD जैसे संवेदनशील विभागों में पोस्टिंग ना मिले.
- ICC नई बनाई जाए जिसमें जाने माने जेंडर एक्सपर्ट्स हों, अफसरों के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की कंप्लेंट की जाँच ICC करें.