दिल्ली

delhi

एयर प्यूरीफायर से खत्म हो सकता है कोरोना वायरस, जानिए उपाय

By

Published : Oct 5, 2020, 6:28 PM IST

corona virus can be destroyed with air purifier using cotton cloth

अब एयर प्यूरीफायर सिर्फ हवा की गंदगी को ही नहीं बल्कि कोरोना वायरस को भी खत्म कर सकता है. वैज्ञानिक डॉ. सम्राट घोष ने एयर प्यूरीफायर को अपग्रेड कर उसे ऐसा बनाया, जिससे वह घर में मौजूद कोरोना वायरस को कम कर सकता है. इस खबर में जानिए इसका क्या उपाय है.

नई दिल्ली:घर की हवा में फैले कोरोना सहित अन्य वायरस को एयर प्यूरीफायर से खत्म किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए एयर प्यूरीफायर में मामूली सा बदलाव आपको करना होगा. वैज्ञानिक डॉ. सम्राट घोष ने एयर प्यूरीफायर को अपग्रेड कर इस लायक बना दिया है कि वह घर में मौजूद कोरोना वायरस के लोड को भी कम करेगा. इसके लिए आपको अपनी जेब से कुछ खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.

एयर प्यूरीफायर से ऐसे खत्म हो सकता है कोरोना

वैज्ञानिक डॉ. सम्राट घोष के अनुसार, कोरोना संक्रमण के समय में घर में वायरस के लोड को कम कर स्वच्छ हवा पाने के लिए काफी लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं. पहले मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल प्रदूषण के समय स्वच्छ हवा पाने के लिए किया जाता था, लेकिन कोरोना जैसे वायरस को मारने में यह सक्षम नहीं है. इसमें इस्तेमाल होने वाले फिल्टर थोड़े दिनों पर ही बदलने पड़ते हैं, जो चीन से आते हैं. इनकी कीमत हजारों में होती है और अभी के समय में इसकी सप्लाई भी बाधित हो रखी है. इसलिए उन्होंने एयर प्यूरीफायर में ऐसा फिल्टर लगाया है, जिसका कोई खर्च नहीं होगा और यह ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

सूती टी-शर्ट से मरेगा कोरोना वायरस


डॉ. सम्राट घोष ने बताया की ऐसी कई इंटरनेशनल स्टडी है, जो बताती हैं कि सूती कपड़े को अगर नमक के पानी में भिगोया जाए तो इससे गुजरने वाले वायरस खत्म हो जाते हैं. हाल ही में कनाडा में हुई एक स्टडी ने भी बताया है कि अगर नमक के घोल से लगे हुए सूती कपड़े से कोरोना वायरस गुजरेगा तो वह खत्म हो जाएगा. इस स्टडी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने घर में मौजूद एक टी-शर्ट को नमक के घोल में डुबोकर सुखाया. इसके बाद उसे टीशर्ट की तरह एयर प्यूरीफायर को पहना दिया. इस स्टडी के अनुसार जब एयर प्यूरीफायर को चलाया जाएगा, तो टीशर्ट के माध्यम से गुजरने वाले सभी वायरस खत्म हो जाएंगे. यह सर्किल बार-बार चलता रहता है. इसलिए अगर वायरस एक बार में बच भी जाये तो अगली बार वह खत्म हो जाएगा.

बचत के साथ होगी सुरक्षा


डॉ. सम्राट घोष ने बताया कि एयर प्यूरीफायर को अपग्रेड करने में आपकी जेब पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. इसमें अंदर जो फ़िल्टर लगाया गया है, वह सूती पॉलीथिन आजकल बाजार में सामान खरीदने पर दुकानदार देते हैं. वहीं बाहर जिस टी-शर्ट का इस्तेमाल किया गया है, वह घरेलू सूती टी-शर्ट है. इस तरह घरेलू सामान का इस्तेमाल कर आप घर में मौजूद वायरस के लोड को कम कर सकते हैं और खुद को सुरक्षित बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details