ETV Bharat / state

नोएडा में दो अलग-अलग मामलों में 6.7 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने जांच की शुरू - cheating cases in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 9:33 PM IST

CHEATING CASES IN NOIDA
CHEATING CASES IN NOIDA

CHEATING CASES IN NOIDA: नोएडा में दो अलग-अलग मामलों में 6.7 लाख रुपये की ठगी की बात सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-122 निवासी हरिशंकर सिंह नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा रविवार को दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वीवीआईपी होम्स लियोर सोसाइटी निवासी नरविर चौधरी ने दो वर्ष पहले नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 1.45 लाख रुपये लिए थे.

इसके बाद आरोपी ने तीन माह तक ट्रेनिंग कराई, लेकिन कभी सेलरी नहीं दी. उसने जब आरोपी को सैलरी के लिए बोला तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इतने समय के बाद भी आरोपी ने अब तक उसे न तो नौकरी दी है और पैसा वापस किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

5.25 लाख की ठगी: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर 63 में रहने वाली एक महिला ने एक व्यक्ति पर कमेटी में रुपये लगाने की बात करके उसके पांच लाख 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने सेक्टर 63 थाने में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में शरनजीत कौर ने बताया कि वह सेक्टर 26 में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. उनसे कुछ समय पहले अभिमन्यु भारद्वाज नामक व्यक्ति ने संपर्क किया था.

यह भी पढ़ें- नोएडा में कड़ी सुरक्षा के बीच EVM स्ट्रांग रूम में बंद, तीन लेयर में CRPF जवान तैनात

इस दौरान आरोपी ने उनसे अपनी कमेटी का सदस्य बनने के लिए कहा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धोखे से कमेटी में कुल पांच लाख 25 हजार रुपये जमा करा लिए. इसके बाद उन्होंने इस महीने कमेटी से रुपये उठाना चाहा तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया. जब पीड़िता उनके घर रुपये मांगने के लिए पहुंची तो आरोपी ने उनके साथ अभद्रता करके जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- नौकरानी ने मांगा मेहनताना तो गर्म चाकू से हाथ जलाया, बेल्ट से पीटा, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.