दिल्ली

delhi

CM House Renovation: अजय माकन का बड़ा दावा, मुख्यमंत्री आवास नवीनीकरण में 45 नहीं 171 करोड़ हुए खर्च

By

Published : May 7, 2023, 3:56 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस नेता अजय माकन ने मुख्यमंत्री आवास नवीनीकरण को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आवास के नवीनीकरण में 45 करोड़ नहीं, बल्कि 171 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसे लेकर वे उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखेंगे. साथ ही उन्होंने और भी कई दावे किए हैं.

Congress leader Ajay Maken
Congress leader Ajay Maken

नई दिल्ली:कांग्रेस ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि मैं आज उपराज्यपाल को एक पत्र लिखने जा रहा हूं और मैं उनसे साइट पर निर्माण को तुरंत रोकने और दिल्ली मास्टर प्लान के विरासत संरक्षण प्रावधानों के उल्लंघन की जांच करने का आग्रह करूंगा.

माकन ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने वास्तव में मुख्यमंत्री आवास क्षेत्र के नवीनीकरण के लिए 45 करोड़ रुपये, बल्कि 171 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मुख्यमंत्री आवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस के आसपास पांच संपत्तियां हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारियों को आवास दिया गया था. करीब 22 फ्लैट बनाए गए थे. अब इन 22 फ्लैटों में से 15 को खाली करा दिया गया है और यहां कोई नया आवंटन नहीं होगा. इनका इस्तेमाल मुख्यमंत्री आवास क्षेत्र का विस्तार करने के लिए किया जाएगा. इन आवासों में रहने वाले अधिकारियों के लिए सरकार ने राष्ट्रमंडल खेल ग्राम क्षेत्र में 131 करोड़ रुपए की लागत से 21 नए फ्लैट खरीदे हैं.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने यह सारा पैसा भारत की संचित निधि से लिया और अनुदान की मांगों में इसका उल्लेख नहीं किया. जिसे दिल्ली विधानसभा द्वारा अनुमोदित किया जाना है. आमतौर पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अनुदान की मांगों में इस तरह के अतिरिक्त खर्चों को दिखाती है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने ऐसा नहीं किया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत स्थानीय निकाय की अनुमति से की गई है. लेकिन दिल्ली सरकार ने एक प्रावधान का गलत इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम, स्कूलों या अस्पतालों जैसी जनहित परियोजनाओं के मामले में अनुमति के लिए लोक निर्माण विभाग को छूट दे सकता है. लेकिन दिल्ली सरकार ने प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए इसका इस्तेमाल मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण के लिए किया, जिसकी जांच होनी चाहिए.

अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने मास्टर प्लान और उसमें विरासत संरक्षण प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने न केवल 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्माण को दोगुना कर दिया, बल्कि एक तहखाने के साथ तीन मंजिला इमारत बनाने के लिए पुराने एक मंजिला घर को भी गिरा दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने क्षेत्र में 28 पूर्ण विकसित पेड़ों को भी कटवा दिया. इस नवीनीकरण के पीछे एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत लगती है. एलजी से इसकी भी जांच करने का आग्रह करूंगा. बता दें, सिविल लाइंस क्षेत्र बने में सरकारी घर, लुटियन्स बंगला क्षेत्र से भी पुराने हैं और उन्हें हेरिटेज बिल्डिंग माना जाता है.

यह भी पढ़ें-Sukesh Writes Letter to LG: सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल के घर के रेनोवेशन मामले को लेकर एलजी को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता ने आप के भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वे आम आदमी नहीं हैं. वे हमारी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर सत्ता में आए, लेकिन उनमें से कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ. इसके बजाय आप नेता अब सुरक्षा ले रहे हैं. बड़े बंगलों में रह रहे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. और तो और दिल्ली में लोकपाल का नामोनिशान नहीं है.

यह भी पढ़ें-Campaign against Kejriwal: BJP ने केजरीवाल के खिलाफ लॉन्च किया "झूठा कहीं का" कैंपेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details