ETV Bharat / state

Campaign against Kejriwal: BJP ने केजरीवाल के खिलाफ लॉन्च किया "झूठा कहीं का" कैंपेन

author img

By

Published : May 6, 2023, 5:11 PM IST

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ "झूठा कहीं का" नाम से एक और अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल पर 27 मिनट की एक विशेष फिल्म बीजेपी ने बनाई है. इस अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में यह फिल्म दिखाई जाएगी.

D
D

BJP ने लॉन्च किया "झूठा कहीं का" कैंपेन

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत जय पांडा एवं अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ "झूठा कहीं का" कैंपेन लॉन्च किया. बैजयंत जय पांडा ने कहा कि 14 वीडियो वैन दिल्ली के सभी 14 जिलों के लिए रवाना हुई है, जिसमें एक 27 मिनट की वीडियो में केजरीवाल के दिल्ली की जनता से बोले गए झूठ, मक्कारी और भ्रष्टाचार की कहानी दिखाई जाएगी.

कहा कि खुद को आम आदमी कहते-कहते आज केजरीवाल ने 45 करोड़ रुपये की लागत से दिल्लीवासियों की गाढ़ी कमाई को लूटकर अपना राजमहल बनवाने में जो भ्रष्टाचार किया है, उसकी गूंज अब दिल्ली के घर-घर तक सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जान चुकी है कि आखिर केजरीवाल के भ्रष्टाचार रुपी पर्दे के पीछे क्या छिपा हुआ था.

दिल्ली भाजपा प्रभारी ने कहा कि जब शराब नीति में भ्रष्टाचार की खबरें आई तो उस वक्त अहंकारी केजरीवाल सरकार ने चुनौती दी थी कि अगर नीति में कोई भ्रष्टाचार हुआ है तो अरेस्ट करो. आज मनीष सिसोदिया जेल के अंदर हैं. उन्होंने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि केजरीवाल सरकार से सवाल पूछना चाहिए कि आखिर क्यों एक मंत्री को 10 महीने से और दूसरे को 3 महीने से जेल से जमानत नहीं मिल रही है. एक करोड़ रुपये पर्दे पर खर्च करने वाले केजरीवाल किसी भी तरीके से आम आदमी नहीं लग रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में रविवार को जुटेंगे किसान, इन रास्तों को करें नजरअंदाज

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल का 45 करोड़ रुपये अपने आवास पर खर्च करना विषय तो है, लेकिन उन पैसो को खर्च करने का तरीका भी गलत है, जिस उद्देश्य के साथ आज यह वीडियो वैन रवाना किया जा रहा है. वह जब तक पूरा नहीं होता तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा और ऐसे ही केजरीवाल के झूठे और मक्कार चेहरे को बेनाकाब करते रहेंगे. वहीं रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा है की यह विडिओ ना सिर्फ वैन के माध्यम से बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़ा प्रभाव डाल कर अरविंद केजरीवाल की पोल खोलेगी. हर्षवर्धन ने कहा हमने जो वीडियो लॉन्च की है यह केजरीवाल के झूठ उजागर करने का एक प्रयास है.

इसे भी पढ़ें: NDA Flying Officer: कोमल बनीं भारत की पांचवीं महिला NDA फ्लाइंग ऑफिसर, उपराज्यपाल और डीसीपी ने किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.