दिल्ली

delhi

गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी, 878 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

By

Published : Nov 22, 2022, 5:54 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद को 877.83 करोड़ रुपये की 755 परियोजनाओं की सौगात (CM Yogi will launch projects worth 877 crore) देंगे. साथ ही वह कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल भी होंगे जहां वह लोगों से संवाद करेंगे.

CM Yogi will launch projects worth 877 crore
CM Yogi will launch projects worth 877 crore

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे. जहां वह कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वह प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे जहां जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में जिले के डॉक्टर, प्रोफेसर, अधिवक्ता, इंजीनियर, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, साहित्यकार, उद्यमी, समेत करीब 12 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है.

गाजियाबाद को मिलेगी सौगात:इसके साथ ही वह गाजियाबाद को 877.83 करोड़ रुपये की 755 परियोजनाओं की सौगात भी (CM Yogi will launch projects worth 877 crore) देंगे. सीएम योगी कविनगर रामलीला मैदान में 509.55 करोड़ रुपये की 409 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जबकि 368.28 करोड़ रुपये की 346 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें प्रमुख रूप से 21.53 करोड़ रुपये की लागत से बना हिंडन नदी का पुल, 79.09 करोड़ रुपये की लागत से बना धोबीघाट आरओबी और हेल्थ एटीएम आदि का वे लोकार्पण करेंगे.

पार्टी नेताओं ने लगा दी जान:मंगलवार को आयोजित होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई करीब एक हफ्ते से जी जान से जुटी हुई है. पार्टी के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें कर सम्मेलन को कामयाब बनाने की कवायद कर रहे है. पार्टी के नेताओं द्वारा आरडब्लूए के पदाधिकारियों से भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने की गुजारिश की गई है.

पुलिस-प्रशासन अलर्ट:वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. पुलिस और प्रशासन द्वारा कविनगर मैदान में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया गया है. साथ ही पड़ोस के जिलों से भी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • मुख्यमंत्री शाम 4:35 पर गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय से हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे.
  • शाम 4:50 पर गाजियाबाद पुलिस लाइन में उनका हेलीकाप्टर उतरेगा.
  • यहां से 5:00 बजे वह कविनगर रामलीला मैदान पहुंचेंगे.
  • शाम 6:30 बजे तक मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
  • शाम 6:30 से 6:45 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
  • शाम 6:45 पर मुख्यमंत्री रामलीला मैदान से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें-फिजियोथेरेपिस्ट के झूठ पर सामने आकर जवाब दें अरविंद केजरीवाल: रमेश बिधूड़ी

ट्रिपल इंजन की सरकार पर जोर:बता दें कि सीएम योगी, रविवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए थे जहां संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. सीएम ने सहारनपुर में कहा था कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह अफवाहों को दरकिनार कर सबका साथ, सबका विकास नारे को तवज्जो देकर प्रदेश में बीजेपी को सरकार बनवाई है, उसी तरह आगामी निकाय चुनाव में सहारनपुर नगर निगम समेत सभी 11 नगरपालिका और नगर पंचायत सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाएं. सीएम योगी के गाजियाबाद दौरे को नगर निकाय चुनाव की शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details