दिल्ली

delhi

सीएम केजरीवाल बोले- 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 7:00 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी देशभक्ति 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना होगा. 2014 और 2019 में उन्हें ऐतिहासिक बहुमत मिला था, अगर वे चाहते तो देश में जबरदस्त प्रगति कर सकते थे, लेकिन असफल रहे. Removing BJP From Power is Patriotism

delhi news
भाजपा को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली के वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है. 2014 और 2019 में भाजपा को देश की जनता ने ऐतिहासिक बहुमत दिया. ये लोग चाहते तो देश को तरक्की की राह पर लेकर जा सकते थे, लेकिन आज पूरे देश का माहौल बहुत खराब हो गया है. हर तरफ लड़ाई-झगड़े, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, लूटपाट है. नौकरियां लगातार कम हो रही हैं और आबादी बढ़ती जा रही है. देश की जनता के सामने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार तीन सबसे बड़ी समस्याएं हैं. ऐसे में 2024 का चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इंडिया गठबंधन टिक गया तो 2024 में भाजपा सरकार नहीं बनने वाली है.

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में जाता हूं तो वहां के लोग दिल्ली सरकार की तारीफ के साथ-साथ हमारे वालेटिंयर्स की भी बहुत तारीफ करते हैं. लोग कहते हैं कि हमारे वालेंटियर्स बहुत अच्छे हैं. हम लोग किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं आते हैं. मेरे साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज ये सभी बहुत समान्य लोग थे. हम आम लोगों ने मिलकर आम आदमी पार्टी बनाई. उसी तरह हमारे वालेंटियर्स भी समान्य पृष्ठभूमि से आते हैं. दूसरी पार्टियों के लोग अक्सर अपने इलाके में गुंडागर्दी, गाली गलौंज करते हुए देखे जाते हैं.

नोटबंदी पर भाजपा सरकार को घेरा : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2016 में ये लोग बोले कि भ्रष्टाचार दूर करने के लिए एक हजार के नोट खत्म कर रहे हैं. बड़े नोटों में कालाधन रखने में सहूलियत होती है, लेकिन ये एक हजार का नोट बंद करके दो हजार का नोट ले आए. नोटबंदी से भ्रष्टाचार या आतंकवाद खत्म नहीं हुआ. सात साल भी नहीं पूरे हुए और इन्होंने दो हजार रुपये के नोट भी बंद कर दिए. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि ये दो हजार रुपए के नोट क्यों लाए थे. इस तरह की नोटबंदी पूरी दुनिया के किसी भी देश में नहीं देखी गई. दो हजार के नोट क्यों बंद कर दिया, ये बताते ही नहीं हैं. 2016 में हुई नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था कम से कम 10 साल पिछड़ गई है. लोगों के काम धंधे, फैक्ट्रियां, व्यापार बंद हो गए. आज पूरे देश का व्यापारी दुखी है. पहले नोटबंदी की और फिर जीएसटी ले आए. जीएसटी बहुत ही जटिल है, किसी को समझ में नहीं आता है.

12 लाख अमीरों ने ले ली विदेशी नागरिकता :सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के पीछे ईडी-सीबीआई लगाया हुआ है. पिछले कुछ सालों में 12 लाख बड़े अमीर और व्यापारी भारत की नागरिकता छोड़कर विदेश जाकर, वहां की नागरिकता ले चुके हैं. एक तरफ हम कहते हैं विदेशी निवेश चाहिए और दूसरी तरफ हमारे देश का निवेश बाहर जा रहा है. यदि देश के उद्यमी विदेश चले जाएंगे तो भारत में इंडस्ट्री कौन लगाएगा, व्यापार कौन करेगा और हमारे युवाओं के लिए नौकरियां कैसे पैदा होंगी. इन्होंने एक साल में 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन केंद्र सरकार के सर्वे ये दिखाते हैं कि मौजूदा नौकरियां भी दिनों-दिन कम होती जा रही हैं.

वालेंटियर्स को संबोधित करते हुए सीएम

रेड में चवन्नी तक नहीं मिली :उन्होंने कहा मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के यहां कई बार रेड हो चुकी है. इनको एक चवन्नी नहीं मिली, लेकिन इनके दोस्त के ऊपर एक भी रेड नहीं हुई. जबकि उनके ऊपर ढेरों आरोप लग चुके हैं. इसलिए यह मामला भ्रष्टाचार का नहीं है. चोर-उचक्के, महिलाओं, खिलाड़ियों को छेड़ने वाले सब इनकी पार्टी में हैं. इनकी पार्टी चोर-उचक्कों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सुरक्षा देती है.

महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बड़ी समस्या : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सामने आज सबसे बड़ी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार तीन सबसे बड़ी समस्याएं हैं. मेरी सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि हमें खूब मेहनत करनी होगी. अभी तक लोग कहते थे कि विकल्प नहीं है, लेकिन अब इंडिया गठबंधन को सभी लोग एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. जब से इंडिया गठबंधन बना है, मेरे पास बहुत सारे लोगों के मैसेज आए हैं कि अगर इंडिया गठबंधन टिक गया, तो 2024 में इनकी सरकार नहीं बनने वाली है. मुझे पूरा यकीन है कि इंडिया गठबंधन टिकेगा. इसलिए हमारे सभी वालेंटियर्स को एक-एक घर जाकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से बात करनी पड़ेगी कि इस बार इन्हें भगाओ. अगर तरक्की और परिवार का भला चाहते हो तो इस बार इन्हें भगाओ. मेरी ये भी सलाह है कि अंधभक्तों से मत उलझना, देशभक्तों से बात करना. जो देशभक्त है, वो आपकी बात सुनेगा और बात करेगा, लेकिन अंधभक्त को देश से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें :inauguration of sarai kala khan flyover: CM केजरीवाल ने सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें :केजरीवाल सरकार ने दिल्ली ईवी नीति को 31 दिसंबर तक बढ़ाया, फिलहाल सब्सिडी का फायदा उठा सकेंगे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details