नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मोदी सरकार इस बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के पीछे पूरी ताकत झोंक रखी है. इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स में दुनिया के 20 सबसे ताकतवर नेता सितंबर में एक साथ बैठेंगे. प्रगति मैदान स्थित इस कॉम्प्लेक्स का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को करेंगे. 123 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स को रीडेवलप किया गया है.
प्रगति मैदान कॉम्प्लेक्स की खासियत: इसी सेंटर में जी-20 की अहम बैठक होगी. भारत का यह सेंटर, जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई के राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर NECC जैसे विशाल नामों को टक्कर देता है. IECC के कद और बुनियादी ढांचे की विशालता बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. अपनी कई विशेषताओं के बीच IECC में 3000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर है. संयुक्त रूप से 3 पीवीआर थिएटरों के बराबर इसका क्षेत्रफल है. यह भव्य एम्फीथिएटर मनमोहक प्रदर्शन, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए मंच तैयार करता है. IECC में आगंतुकों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है.