दिल्ली

delhi

Delhi Congress: अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का संभाला पदभार, आलाकमान का किया शुक्रिया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 2:59 PM IST

दिल्ली कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में एक रंगारंग समारोह में पदभार ग्रहण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का धूमधाम से स्वागत.

नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर लवली ने आज गुरुवार को अपना कार्यभार सम्भाला. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडे और शहनाइ के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उनका जोश देखने लायक था. अरविंदर सिंह लवली के आते ही पठाखें और फूलों से उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पूरी दिल्ली से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे जिससे मार्ग में ट्रैफिक भी बाधित रहा.

''पार्टी आलाकमान का शुक्रिया करना चाहता हूं कि मुझे ये मौका मिला है. हम सभी को मिलकर साथ चलना है. प्रभारी खुद इस बात की कोशिश में लगे हैं कि कांग्रेस एकजुट हो. अब वक्त आ गया है की हमें अपने घरों से निकलना होगा. जो नाराज होकर गए हैं वो वापस कांग्रेस परिवार से जुड़े ये अपील करता हूं. मैनें भी भावुक होकर गलती की थी, जो गलती मैंने की थी वो कोई कांग्रेसी न करें''- अरविंदर सिंह लवली, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में लोगों का इतना जोश और उत्साह पहले कभी नहीं देखा था जो आज प्रदेश मुख्यालय पर देखने को मिला है. लोगों का हुजूम आज इतना था कि आईटीओ से लेकर राउस एवेन्यू कोर्ट तक भारी जाम लग गया.

कार्यक्रम के इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन रागिनी नायक,प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चौपड़ा, जय प्रकाश अग्रवाल, चौ0 अनिल कुमार के अलावा कांग्रेस कार्यसमित के सदस्य सर्वश्री मनीष चतरथ, देवेन्द्र यादव, अल्का के अलावा दिल्ली के सभी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सेवादल आदि सभी सबंध संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा ने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, के.सी. वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया सहित पार्टी हाईकमान का अरविन्दर सिंह लवली की नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव रखा, जिसको वहां मौजूद हजारों लोगों ने सर्वसम्मति से पारित किया.

इस मौके पर मंच पर देवेंद्र यादव, अजय माकन, उदित राज, जय किशन, रागिनी नायक, कृष्णा तीर्थ, जय प्रकाश, संदीप दीक्षित, अलका लांबा चौ. अनिल कुमार हारुन युसुफ, मुकेश शर्मा अमृता धवन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-PM Modi BJP HQ Visit : भाजपा ने जी-20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा में प्रस्ताव पारित किया,पार्टी मुख्यालय में पीएम का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें-Jamia Millia Islamia में स्वच्छ पखवाड़े का किया गया शुभारंभ, स्वच्छता के महत्व पर डाला प्रकाश

Last Updated : Sep 14, 2023, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details