दिल्ली

delhi

'NPR के लिए डेटा मांगने पर नाम रंगा-बिल्ला और पता 7 रेस कोर्स बताएं'

By

Published : Dec 26, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 12:48 PM IST

लेखिका अरुंधति रॉय ने एनपीआर पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में NPR के मुद्दे पर कहा कि जब उनसे डेटा मांगा जाए तो वे नाम की जगह रंगा बिल्ला और पता 7 रेस कोर्स बताएं.

arundhati roys statement on npr creates controversy
अरुंधति रॉय ने दिया विवादित बयान

नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि NPR के लिए जब उनसे डेटा मांगा जाए तो वे नाम 'रंगा बिल्ला' और पता '7 रेस कोर्स' बताएं.

अरुंधति रॉय ने दिया विवादित बयान

वरिष्ठ लेखिका ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा, ‘हमें इसके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से लड़ना होगा. एनपीआर के लिए जब वे जानकारी मांगने आपके घर आएं तो आप उन्हें दूसरा नाम बता दें, हम पांच नामों में कोई चुनेंगे जैसे रंगा, बिल्ला, कुंगफू, कुत्ता. आपका पता पूछें तो 7 रेस कोर्स (प्रधानमंत्री के घर का पता) लिखवाइए. '

Intro:अरुंधति राय का विवादस्पद बयानBody:अरुंधति राय का विवादस्पद बयानConclusion:
Last Updated :Dec 26, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details