दिल्ली

delhi

MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा

By

Published : Nov 13, 2022, 8:09 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 8:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में आम आदमी पार्टी ने 55 फीसदी से अधिक सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है. इतना ही नहीं पार्टी ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से बॉबी किन्नर को भी पार्टी ने टिकट दिया है. पार्टी ने 138 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे हैं.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करने में आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले बाजी मारी है. उसने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उसने महिलाओं पर काफी भरोसा जताते हुए 250 सीटों में से 138 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए कुल सीटों में से 50 फीसद सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी ने 55 फीसद से अधिक सीटों पर महिला प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका दिया है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में नॉन रिजर्व (अनारक्षित) सीटों पर भी महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. एमसीडी की 250 सीटों में से 125 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, लेकिन आप ने आरक्षित सीटों के अलावा भी 13 सामान्य सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है. इस तरह चुनाव आयोग से महिलाओं के लिए आरक्षित 50 फीसद से अधिक करीब 55.2 फीसद सीट पर महिलाओं को मौका दिया है. साथ ही, वार्ड 43 सुल्तानपुरी-ए एससी महिला के लिए आरक्षित सीट पर बॉबी किन्नर को टिकट दिया है. पार्टी ने युवा चेहरों को महत्व दिया है, जिसमें 23-24 साल के युवाओं को भी अवसर मिला है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार और शनिवार को हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की बैठक में सामान्य सीट होने के कारण पुरुषों को टिकट देने का काफी दवाब अवश्य था, फिर भी पीएसी ने दबावों को एक तरफ रखकर महिलाओं को टिकट देने का निर्णय लिया है. इसके पीछे उद्देश्य यह रहा कि इससे महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी. साथ ही, ईमानदारी से समाज सेवा में लगी महिलाओं का राजनीति में प्रवेश को बढ़ावा मिलेगा.

युवा चेहरों को मिली तवज्जोः आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन में युवा चेहरों को महत्व दिया है. जिसमे कई युवा उम्मीदवार 23-24 साल के हैं. वार्ड 175 कालकाजी से सामान्य महिला सीट से शिवानी चौहान सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. उनकी उम्र 23-24 के बीच हैं. उनका कहना है कि मैं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही हूं. मेरी उम्र अभी बहुत कम है, इसलिए मैं मुझे बहुत कम उम्मीद थी कि टिकट मिलेगा, लेकिन टिकट मिल गया. वहीं, रोहतास नगर वार्ड 223 से शिवानी पांचाल को टिकट मिला है. वो 24 साल की है.

सुल्तानपुरी ए वार्ड से बॉबी किन्नर को टिकटःदिल्ली नगर निगम के चुनाव में बॉबी किन्नर एकमात्र थर्ड जेंडर उम्मीदवार हैं, जिसे आम आदमी पार्टी ने राजनीति के जरिए समाज सेवा करने का अवसर दिया है. बॉबी किन्नर को वार्ड 43 सुल्तानपुरी-ए से एससी महिला के लिए आरक्षित सीट पर टिकट दिया गया है. एमसीडी चुनाव में किसी किन्नर को टिकट देने वाली आम आदमी पार्टी पहली पार्टी बन गई है. बॉबी किन्नर का कहना है कि हमारा मुद्दा दिल्ली की साफ सफाई है. मैं जीत कर आऊंगी तो अपने वार्ड में सबसे पहले साफ सफाई का काम कराऊंगी. उनका कहना है कि मैं बहुत सामान्य परिवार से हूं. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन जनता ने कहा कि मैं चुनाव लड़ू. मेरा चुनाव जनता मिल कर लड़ रही है. मैं चाहती हूं कि मेरी तरह ही मेरे समाज के लोग भी आगे बढ़ें और राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की

इन 13 सामान्य सीटों पर महिलाओं को AAP ने उताराः

1- वार्ड 57 पीतमपुरा सामान्य सीट से संजू जैन को टिकट
2- वार्ड 59 पश्चिम विहार सामान्य सीट से शालू दुग्गल को टिकट
3- वार्ड 70 शास्त्री नगर सामान्य सीट से बबिता शर्मा को टिकट
4-वार्ड 95 विष्णु गार्डेन सामान्य सीट से मीनाक्षी चंदेला को टिकट
5- वार्ड 117 डाबरी सामान्य सीट से तिलोत्तमा चौधरी को टिकट
6- वार्ड 121 द्वारका ए सामान्य सीट से कैप्टन शालिनी को टिकट
7- वार्ड 140 इंद्रपुरी एससी सीट से ज्योति गौतम को टिकट
8- वार्ड 142 दरियागंज सामान्य सीट से सारिका चौधरी को टिकट
9- वार्ड 150 ग्रीन पार्क सामान्य सीट से सरिता फोगाट को टिकट
10- वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी सामान्य सीट से इंदु को टिकट
11- वार्ड 190 न्यू अशोक नगर सामान्य सीट से अनिता हाकम को टिकट
12- वार्ड 230 भजनपुरा सामान्य सीट से रेखा रानी को टिकट
13- वार्ड 232 यमुना विहार सामान्य सीट से विनीता लूथरा को टिकट

  • ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated :Nov 13, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details