दिल्ली

delhi

Noida GST Fraud Case: जीएसटी के 200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 और लोगों की हुई गिरफ्तारी

By

Published : Jul 9, 2023, 10:17 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने फर्जी जीएसटी फर्म चलाने वाले गिरोह के 3 और शातिर आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे मोबाइल फोन, फर्जी व टैक्स इनवॉइस दस्तावेज, आधार कार्ड व कार बरामद हुई है.

200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 की गिरफ्तारी
200 करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 3 की गिरफ्तारी

शक्ति मोहन अवस्थी

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने पिछले दिनों 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था. इस मामले में अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, रविवार को फिर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी जीएसटी फर्म घोटाले के मामले में 3 गिरफ्तार:आज रविवार को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर गिरोह के 3 और शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान अमित उर्फ मोंटी उर्फ मोंटू, अजय उर्फ मिंटू और महेश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनको सेक्टर 11 रोहिणी दिल्ली बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 6 टैक्स इनवॉइस दस्तावेज, 7 फर्जी मोबाइल फोन, 3 आधार कार्ड एवं 2 कार फॉक्सवैगन एमियो और वैगनआर कार बरामद हुई है.

एडीसीपी नोएडा का बयान:200 करोड़ के जीएसटी धोखाधड़ी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों अपने अन्य साथियों (जो पूर्व में 15 साथी थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं) के साथ मिलकर अज्ञात व्यक्तियों की पैन कार्ड पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फर्म तैयार किया. इसके बाद इन फर्मों की फर्जी टैक्स इनवॉइस बनाकर सरकार को मिलने वाले राजस्व और आईटीसी के धन की चोरी की.

ये भी पढ़ें:Fake GST Case: आरोपियों ने जर्मनी में बैठे आइटी इंजीनियर के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर बनाई थी कंपनी, ऐसे चला पता

आरोपियों ने कहा कि यदि कोई पुलिस में शिकायत भी करता तो सिम फर्जी होने के कारण बच जाते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा पिछले 5 वर्षों से फर्जी जीएसटी बिलिंग से प्राप्त रुपए को लाने और ले जाने के एजेंट के रूप में कार्य करते थे. उन्होंने बताया कि पूरे एनसीआर व हरियाणा क्षेत्र में रुपए के लेन-देन का कार्य करते थे. आरोपियों द्वारा फर्जी बिलिंग की जाती थी और यह गैंग सेल्स मैनेजर के रूप में अपना जाल रोहिणी से लेकर सिरसा हरियाणा तक फैला रखा है.

ये भी पढ़ें:Fake GST Registration Case: 15 हजार करोड़ मामले में 85 लाख रुपये नोएडा पुलिस ने की फ्रीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details