दिल्ली

delhi

Greater Noida:खेत में करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों ने यूपीपीसीएल के जेई पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

By

Published : Jul 20, 2023, 5:28 PM IST

दनकौर थाना क्षेत्र के जानीपुरा गांव के एक खेत में काम करते समय करंट लगने से बुधवार को एक महिला की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने यूपीपीसीएल के जेई पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र के जानीपुरा गांव में खेत में काम करते समय बुधवार को एक महिला बिजली की चपेट में आ गई. बुरी तरह झुलस गई महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित परिवार के लोगों ने इस मामले में बिजली विभाग के जेई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ दनकौर कोतवाली में केस दर्ज कराया है.

दरअसल, बुलंदशहर निवासी बबली अपने पति के साथ जानीपुरा गांव के नजदीक रहकर मजदूरी का काम करती थी. बुधवार को वह अन्य महिलाओं के साथ धान के खेत में धान लगा रही थी. उसी दौरान खेत के नजदीक से काफी नीचे होकर गुजर रहे 11 हजार वोल्ट लाइन के बिजली के तार की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई.


परिजनों का आरोप, बिजली विभाग की लापरवाही से गई महिला की जान

धान के खेत में काम करते समय बिजली का करंट लगने से महिला की मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि यूपीपीसीएल बिजली विभाग की 11 हजार वोल्ट की लाइन काफी नीचे से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में आने यह हादसा हुआ. पीड़ित परिवार ने यूपीपीसीएल बिजली विभाग के जेई सचिन वर्मा के खिलाफ गुरुवार को दनकौर कोतवाली में शिकायत दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली विभाग के जेई पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दनकौर थाना प्रभारी संजीत सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति की शिकायत पर आरोपी जेई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पहले भी हुए हैं हादसे

दनकौर थाना क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बबली की मौत पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई हादसे हो चुके हैं. बिजली का करंट लगने से कई लोग घायल हो गए. शिकायत के बाद भी विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

रोहिणीः जिम के ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे इंजीनियर की करंट लगने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details