दिल्ली

delhi

दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए गैंग में शामिल हो गया युवक, गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2021, 10:09 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली में अमन और अनस गैंग (Aman and Anas gang) के दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला की एंटी स्नैचिंग और रोबरी सेल ने (Anti snatching and robbery cell) कुख्यात अमन और अनस गैंग (Aman and Anas gang) में शामिल दो कुख्यात बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से एक गैंगस्टर अमन और अनस का भाई और एक दोस्त है. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेलकम निवासी समर उर्फ फैजान उर्फ गोल्डन बाबा और शाहनवाज के रूप में हुई है.

अमन और अनस गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-हस्तसाल में पार्क की बदहाली से लोग परेशान, बना नशेड़ियों का अड्डा

एंटी स्नैचिंग और रोबरी सेल (Anti snatching and robbery cell) को सूचना मिली थी कि अमन और अनस गैंग में शामिल दो कुख्यात बदमाश वेलकम इलाके के फोटो चौक पर आने वाले हैं. सूचना मिलते ही फोटो चौक पर ट्रैप लगाकर समर और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से दो पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि समर और शाहनवाज अमन और अनस गैंग का सक्रिय सदस्य हैं.

समर, अमन और अनस का दोस्त है जबकि शाहनवाज अमन और अनस का भाई है. पूछताछ में समर ने बताया कि 2019 में वेलकम इलाके के कब्रिस्तान में उसके दोस्त महफूज का कुख्यात फैजान उर्फ नंन्हे गैंग ने कत्ल कर दिया था इसी का बदला लेने के लिए वह अमन और अनस गैंग में शामिल हो गया.
महफूज, अमन और अनस का भी करीबी दोस्त था. फिलहाल अमन और अनस जेल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details